"पुरानी फॉर्म वापस आ गई" 7 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली, तो फैंस का भड़का गुस्सा, सोशल मीडिया पर लगाई फटकार

6 दिसंबर से शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा रहा। इस बीच धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चला, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (6)

Virat Kohli: 6 दिसंबर से शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा रहा। मिचेल स्टार्क ने कातिलाना गेंदबाजी कर टीम इंडिया पर दबाव बनाया। इस बीच धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चल सका। जहां उनसे एडिलेड में तूफ़ानी पारी की उम्मीद थी तो वहीं वह सात रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। इसके चलते उन्हें (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। 

विराट कोहली का बल्ला रहा खामोश 

virat kohli

एडिलेड ओवल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इस बीच पर्थ टेस्ट मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दोनों बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने बनकर उभरे। यशस्वी जायसवाल को डक आउट करने के बाद उन्होंने विराट कोहली को सात रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। 

मिचेल स्टार्क का शिकार बने विराट कोहली 

भारत की पारी का 21वां ओवर मिचेल स्टार्क लेकर आए। ओवर की पहली गेंद उन्होंने विराट कोहली को करवाई। उनके द्वारा ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद को भारतीय बल्लेबाज ने छोड़ने का पर्यायस किया। लेकिन बॉल टप्पा खाकर खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ तेज़ी से बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सेकंड स्लिप की ओर चली गई।

ऐसे में वहां फील्डिंग कर रहे स्टीव स्मिथ ने बिना कोई गलती किए विराट कोहली का कैच पकड़ लिया और इसी के साथ भारत को 77 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। 7 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद किंग कोहली सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ी। 

विराट कोहली हुए ट्रोल

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले रोहित-गंभीर पर टूटा दुखों का पहाड़, Team India पर लगा बैन, सामने आई यह बड़ी वजह

यह भी पढ़ें: केएल राहुल को Delhi Capitals ने दिखाया ठेंगा! इस 2 करोड़ी खिलाड़ी को कप्तानी सौंप फैंस को भी चौंकाया0

ind vs aus border gavaskar trohpy 2024-25 mitchell starc Virat Kohli