बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है। 6 दिसंबर से भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीमें (IND vs AUS) इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने हैं। पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया एडिलेड में किला फतह करना चाहेगी। दूसरी ओर, कंगारू टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह जंग काफी रोमांचक होने वाली है। लेकिन मैच (IND vs AUS) शुरू होने से पहले पैट कमिंस और रोहित शर्मा को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया, जिसको जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया।
भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच (IND vs AUS) में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। पर्थ में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने 295 रनों से कब्जा किया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। वहीं, अब दोनों टीमएन 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। हालांकि, इससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों को मैदान पर बुलाया गया। जब टॉस का सिक्का उछाला तो वो भारत के पक्ष में गिरा, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्म ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया।
इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता
गौरतलब है कि रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाजी का चयन सही साबित हो सकता है। क्योंकि एडिलेड में अब तक 85 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 41 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किया। जबकि पहले गेंदबाजी करते हुए टीम महज 24 मैच ही जीत पाई है। बात की जाए भारत की प्लेइंग इलेवन की टीम शुभमन गिल और रोहित शर्मा की वापसी के बाद इसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं।
वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पाडिक्कल को बाहर होना पड़ा है। वहीं, रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ रविचंद्रन अश्विन की अंतिम एकादश में एंट्री हुई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजर्ड होने की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। स्कॉट बोलैंड ने उन्हें रिप्लेस किया है।
भारत की एडिलेड से जुड़ी हैं कड़वी यादें
ऑस्ट्रेलियाई टीम का एडिलेड ओवल पर हमेशा दबदबा रहा है। इस मैदान पर कंगारू खिलाड़ियों को चुनौती देना काफी मुश्किल रहता है। टीम इंडिया की भी इस स्टेडियम से कड़वी यादें जुड़ी हुई है। दरअसल, 2020-21 में भारतीय खिलाड़ियों ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था। इस दौरान डे-नाइट टेस्ट मैच (IND vs AUS) भी खेला गया, जिसमें भारत को आठ विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियन टीम ने टीम इंडिया की दूसरी पारी महज 36 रन पर ही ध्वस्त कर दी थी। ऐसे में अब रोहित शर्मा एंड कंपनी 6 दिसंबर से खेले जाने वाले इस मैच को जीतकर अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।
दूसरे मैचके लिए दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितेश कुमार रेड्डी,आर अश्विन,हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी को 3.40 करोड़ का चूना लगाएगा ये खिलाड़ी, IPL 2025 में करेगा CSK की साख खराब
यह भी पढ़ें: हो गया फैसला, रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान, इस दिन होने वाला है ऐलान