6,6,6,6,6,4,4,4.... एडिलेड टेस्ट से पहले ऋषभ पंत के बल्ले ने मचाया धमाल, 308 रन बनाकर खेली ऐतिहासिक पारी

Published - 05 Dec 2024, 11:17 AM

Rishabh pant (6)

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। 27 वर्षीय खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। अपने दमदार प्रदर्शन से उन्होंने भारत को कई अहम जीत दिलाई है। हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में वह टीम की ढाल बनकर खड़े रहे थे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने नौ साल के क्रिकेट करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं। इस बीच एक मैच में उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 300 से अधिक रन बनाए।

ऋषभ पंत के बल्ले ने बोला हल्ला

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत नौ साल पहले की थी। बंगाल के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट के जरिए की थी। इसके बाद उन्होंने लिस्ट ए और टी20 में पदार्पण किया। डोमेस्टिक सर्किट और आईपीएल में दमदार बल्लेबाजी कर उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री की और अपनी जगह बनाई। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका बल्ला ने जमकर तहलका मचाया है। इस बीच उन्होंने तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2016 के ग्रुप सी के मैच 13 से 16 अक्टूबर तक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए।

गेंदबाजों की लगाई क्लास

rishabh pant

महराष्ट्र के कप्तान स्वप्निल गुगले ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का चयन किया, जिसके बाद टीम ने दो विकेट के नुकसान पट 635 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस दौरान कप्तान ने 521 गेंदों में 37 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 351 रन बनाए। इनके अलावा अंकित बावने 258 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में दिल्ली की पारी 590 रनों पर ढेर हो गई। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने चौकों की झड़ी लगाकर 326 गेंदों पर 308 रन बना डाले। वह 42 चौके और नौ छक्के जड़ने में कामयाब हुए। यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे हैं ऋषभ पंत

गौरतलब है कि इस समय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं। 22 नवंबर से उन्होंने सीरीज का पहला मुकाबला खेला, जिसमें वह बड़ा स्कोर हासिल करने में असफल रहे। हालांकि, उन्होंने पहली पारी में जुझारू पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 78 गेंदों में 37 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में एक रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे प्रदर्शन के बाद अब फैंस को दूसरे मैच में ऋषभ पंत से शानदार पारी की उम्मीद है। बता दें कि यह मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल से खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: वापसी के साथ ही ऋतुराज कप्तान, ईशान किशन उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय भारत की C टीम खेलने को तैयार

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, 4 युवा IPL स्टार्स होंगे शामिल

Tagged:

Ranji trophy rishabh pant ind vs aus Ranji Trophy 2016
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.