वापसी के साथ ही ऋतुराज कप्तान, ईशान किशन उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय भारत की C टीम खेलने को तैयार

Team India: टीम इंडिया को 2026 टी20 विश्व कप के बाद टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का दौरा करना है। इस दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान जबकि..

author-image
CA Hindi Desk
New Update
ind vs afg

Team India: टीम इंडिया (Team India) ने 2024 का टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) अपने नाम किया था। अब अगला विश्व कप फरवरी 2026 में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। इस विश्व कप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालेंगे। विश्व कप की समाप्ति के बाद ही भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत करती नजर आएगी जिसके लिए टीम मैनेजमेंट अगले कप्तान का रुख करेगी। 

2026 टी20 विश्व कप के बाद भारत को कई देशों के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। इसमें अफगानिस्तान का नाम भी शामिल है। टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सितंबर 2026 में अफगानिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम में नया कप्तान नियुक्त किए जाने के साथ कई खिलाड़ियों की वापसी होती हुई भी नजर आएगी। 

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6…. अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने गेंदबाजों की कर डाली बेरहमी से कुटाई, वनडे में खेली 192 रन की पारी, जड़े 16 चौके 11 छक्के

ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया जा सकता है Team India का कप्तान

ruturaj gaikwad

मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव टी20आई में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान हैं। लेकिन अफगानिस्तान दौरे पर उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तान बनाया जा सकता है। गायकवाड़ इस समय भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा कप्तानी करने का अनुभव है। वह 2024 में 5 टीमों के कप्तान रह चुके हैं, जिसमें रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, ईरानी कप, एशियन गेम्स और इंडिया ए शामिल है।

उनकी कप्तानी में एशियन गेम्स में भारत विजेता रही थी। जबकि ईरानी कप और दलीप ट्रॉफी में भी उन्होंनें अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। ऋतुराज के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) टी20 टीम में भारत के उकप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन अगले कुछ समय में उनकी टीम इंडिया में वापसी की पूरी संभावना है।

युवा खिलाड़ियों की होगी एंट्री

रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र ज़डेजा (Ravindra Jadeja) टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। 2026 तक कई और बड़े नाम टी20 क्रिकेट से दूर हो सकते है जबकि कुछ खिलाड़ियों को विश्व कप के बाद आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में आयूष बदोनी, कमलेश नगरकोटी, आकिब खान, अभिषेक पोरेल और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। इन सभी युवा खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

यहां देखे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिषेक पोरेल, आयूष बदोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, श्मस मुलानी, राहुल चाहर, कमलेश नगरकोटी, आकिब खान, मयंक यादव, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6….. रचा नया कीर्तिमान, वेस्टइंडीज के इस लेफ्ट हेंड बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में लगा डाले 6 बॉल पर लगातार 6 छक्के

team india ISHAN KISHAN Ruturaj Gaikwad