रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म इस समय टीम इंडिया के लिए बड़ा सिर दर्द बने हुए हैं। उनकी बल्लेबाजी में खोई हुई लय कप्तानी पर भी असर डाल रही है, जिसके चलते नुकसान भारत को ही झेलना पड़ रहा है। पर्थ की जीत और फिर एडिलेड की हार ने इस चिंगारी को और हवा दे दी है। सवाल सीधा अब कप्तान की जगह पर खड़ी हो गई है। साथ ही एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री का भी अंदेशा हो चुका है जो ऑस्ट्रेलिया की नाक में नकेल डालने का काम कर सकता है।
रोहित शर्मा के बल्ले पर लगा जंग
पिछली 12 पारियों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma के बल्ले से सिर्फ 1 फिफ्टी निकली है। जिसकी वजह से बल्लेबाजी क्रम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। ओपनिंग के अलावा पिछले मैच में उन्होंने नंबर-6 पर भी खुद को आजमा कर देख लिया। लेकिन समस्या का हल नहीं मिला है। ऐसे में देखना होगा कि टीम प्रबंधन उन्हें कितने दिनों तक ढील देता है। क्योंकि बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं तो रोहित की कप्तानी भी हल्की नजर आ रही है। चारों तरफ से घिरे रोहित टीम से बाहर होने की कगार पर है।
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा की टेस्ट में जगह खाने आया उनका ही लाडला, दुश्मनी में बदल जाएगा गुरु चेले का रिश्ता
पुजारा का शानदार रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma के बाहर होने के साथ ही चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने के भी आसार प्रबल है। एडिलेड टेस्ट में देखा गया कि कोई भी बल्लेबाजी क्रीज पर समय बिताने को तैयार नहीं था। जिसमें पुजारा को महारथ हासिल है, ऑस्ट्रेलिया 2018-19 के दौरे पर उनके नाम 1000 से भी ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड भी है। साथ ही उनका अनुभव भी टीम के काम आ सकता है। ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट खेल चुके पुजारअ नई 47 के शानदार औसत के साथ 993 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 5 फिफ्टी भी शामिल है।
चेतेश्वर पुजारा क्यों है जरूरी ?
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का अनुभव इस समय टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हो सकता है। फिलहाल विराट कोहली के अलावा कोई भी अधिक अनुभव वाला खिलाड़ी मिडल ऑर्डर में मौजूद नहीं है। ऐसे में पुजारा का समावेश कहीं हद तक फायदेमंद साबित हो सकता है। सवाल ये भी है कि उन्हें किस पर बल्लेबाजी करवाई जाए क्योंकि नंबर-3 पर शुभमन गिल पहले मैच में अच्छे नजर आए थे। जिसके चलते रोहित शर्मा ही सबसे कमजोर कड़ी नजर आने लगे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी 3 टेस्ट में टीम प्रबंधन और चयनकर्ता किन खिलाड़ियों के साथ जाएंगे। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दांव पर लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें - रोहित-विराट बाहर, तो जसप्रीत बुमराह को आराम, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार टीम इंडिया