भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब अपने करियर के उस पड़ाव पर है जहां वो कभी भी अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 38 वर्षीय बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में पिछली 2 सीरीज में लगातार एक्सपोज हुआ है। जिसके चलते उनकी टीम में जगह को लेकर भी सवाल खड़ा हो चुका है। एक तो रोहित का खुद का प्रदर्शन दूसरी तरफ रन उगल रहे युवा बल्लेबाज भी उनकी दिक्कतों में इजाफा कर रहे हैं। उनमें से एक तो खुद रोहित शर्मा का लाडला ही बल्लेबाज है जो अपने गुरु का ही पत्ता काट सकता है।
Rohit Sharma का फ्लॉप प्रदर्शन बना सिरदर्द
पिछली 12 पारियों में सिर्फ 1 फिफ्टी, अगर कोई कहे कि ये रोहित शर्मा के दर्जे के खिलाड़ी के आंकड़े हैं तो एक बार में तो कोई यकीन नहीं करेगा। लेकिन अब ये सच्चाई में तब्दील हो चुका है। बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलकर भी रोहित इस आंकड़े में इजाफा नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते अब उनके रिप्लेसमेंट को लेकर भी चर्चा तेज हो चुकी है। एक तो उम्र और दूसरा फॉर्म दोनों ही कप्तान के साथ नहीं है।
यह भी पढ़ें - नंबर-1 के ढीट हैं ये 3 इंडियन खिलाड़ी, बूढ़े हो गए, टीम से भी निकाले गए, फिर भी नहीं ले रहे संन्यास
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
वैसे तो बहुत से युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिप्लेस करने का दमखम रखते हैं। जिसमें साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल और अभिमन्यु ईश्वरण का नाम प्रमुख है। इन तीनों के अलावा तिलक वर्मा एक ऐसा नाम है जो टीम प्रबंधन की आँख का तारा बना हुआ है। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2 बैक टू बैक शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
इस सीरीज की शुरुआत से पहले तिलक वर्मा को मुख्य दल में भी नहीं रखा गया था। वो तो रियान पराग चोटिल हुए तब जाकर उन्हें मौका मिला। वर्मा ने भी मौके को दोनों हाथों से कुबूल किया। टी20 में लगातार 2 शतक बनाने वाले तिलक तीसरे ही बल्लेबाज बने थे। इस शानदार प्रदर्शन ने बाकी 2 फॉर्मेट के लिए भी उनके दरवाजे खोल दिए हैं।
तिलक वर्मा में है दमखम
तिलक वर्मा साल 2022 के आईपीएल से परवान चढ़ना शुरू हुए थे। साल 2023 के एशिया कप में उन्होंने वनडे में डेब्यू किया था। टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज में पदार्पण किया था। करियर बात करें तो तिलक का फर्स्ट क्लास में 121 सर्वाधिक निजी स्कोर है, तो लिस्ट-ए में 156 का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पता लगता है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज लंबी पारी खेलने का दम भी रखता है। जो उन्हें रोहित शर्मा की जगह लेने के काबिल बनाता है।
यह भी पढ़ें - WTC फाइनल की रेस से भारत हुआ बाहर, अफ्रीका ने श्रीलंका को रौंदकर किया इस टीम का बेड़ापार, ये 2 देश खेलेंगे फाइनल