हर एक इंडियन प्लेयर (Indian Player) का सपना होता है कि वह अपने करियर के अंतिम समय तक क्रिकेट का हिस्सा बना रहे. लेकिन, कई खिलाड़ी मौजूदा टीम में ऐसे भी हैं जो करियर के आखिरी दौर में प्रवेश कर चुके हैं. उसके बावजूद भी भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं और संन्यास लेने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. हम आपको इस लेख में 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो अपनी फिटनेस और खराब फॉर्म के चलते फैंस और टीम मैनेजमेंट के निशाने पर हैं. यहां तक कि कई बार इन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा चुका है. इसके बावजूद संन्यास लेने को राजी नहीं हैं....
1. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्लेयर (Indian Player) की लिस्ट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में शामिल होते हैं. अश्विन 38 साल 83 दिन के हो गए हैं. इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. उन्हें पिंक बॉल टेस्ट में शामिल किया गया. लेकिन, अपनी गेंदबाजी से कोई छाप नहीं छोड़ पाए और 1 विकेट लेने में ही सफल रहे. खेल एक्सपर्ट की माने तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर युवा खिलाड़ियों को अवसर देना चाहिए तो लंबे समय से भारत की जर्सी में खेलने का सपना देख रहे हैं.
2. रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा इस साल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. क्योंकि, उन पर दबाब बनता जा रहा था कि वह बॉलिंग के दम पर टीम में ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे. उन्होंने उससे पहले ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया. बरहाल 36 साल जडेजा की जगह मौजूदा समय में टीम इंडिया में नहीं बनती है. क्योंकि, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप जैसे खिलाड़ी ऑल राउंडर्स के रूप में तैयार हो चुके हैं. जिन्हें मौका दिए जाने चाहिए. लेकिन, उसके बावजूद भी टीम प्रबंधन रवींद्र जडेजा को मौके दिए जाए रहे हैं. ऐसे में सिलेक्टर्स की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं.
3. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम कप्तान रोहित शर्मा का है जो अपने बढ़ते वजन को लेकर हमेशा आलोचकों के निशाने पर बने रहते हैं. इन दिनों 37 वर्षीय रोहित शर्मा अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर चौरफा घिर गए हैं. भारत में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बाद उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया में भी शांत है.
एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित 3 और 6 रन ही बना. जिसके बाद उन्हें टीम से ही नहीं संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स का माने अगर भारतीय टीम WTC 2025 के फाइनल का टिकट हासिल नहीं कर पाती है तो वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. अगर, ऐसा होता है युवा खिलाड़ियों को मौके मिल सकते हैं.
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6... इंग्लैंड के बल्लेबाज का धमाका, वनडे में मात्र 151 गेंदों पर ठोके 224 रन