6,6,6,6,6,6... इंग्लैंड के बल्लेबाज का धमाका, वनडे में मात्र 151 गेंदों पर ठोके 224 रन

इंग्लैंड़ (England) के विकेटकीपर बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 224 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ नया क्रीतिमान स्थापित करते हुए खास क्लब में शामिल हो गए....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6... England batsman James Bracey's blast scored 224 runs in 151 balls in ODI

6,6,6,6,6,6... England के बल्लेबाज का धमाका, वनडे में ठोके 224 रन मात्र 151 गेंदों पर

England: क्रिकेट की दुनिया में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. अब वह जमाने गए जब वनडे क्रिकेट में 250 रनों के स्कोर को विनिंग स्कोर मान लिया जाता था. अब 300 गेंदों में 400 ही नहीं बल्कि 450 से अधिक रन बनाए जाते हैं. इसके पीछे बल्लेबाजों की आक्रामक शैली है. मॉर्डन क्रिकेट में बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में विश्वास रखते हैं. वहीं इंग्लैंड (England) के विकेटकीपर बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 224 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया और इसी के साथ टीम ने मात्र 3 विकेट नुकसान पर 454 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए.

England के इस बल्लेबाज ने वनडे में खेली 224 रनों की ऐतिहासिक पारी 

England के बल्लेबाज ने वनडे में खेली 224 रनों की इतिहासिक पारी 

एक दिसवसीय क्रिकेट में 1 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम टॉप पर आता है. उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ  225 गेंदों में 264 रनों की पारी खेली थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक की यह सबसे बड़ी पारियों में से एक हैं.

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड (England) के विकेटकीपर बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में कमाल कर दिया. जेम्स ब्रेसी (James Bracey) ने 151 गेंदों का सामना करते हुए 224 रनों की यादगार पारी खेली. इस दौरान ब्रेसी के बल्ले से 30 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. हालांकि उनकी यह पारी वनडे कप में समरसेट के खिलाफ आई हैं. बता दें कि वनडे कप इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का पार्ट है.

James Bracey

पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए James Bracey 

जेम्स ब्रेसी (James Bracey) वनडे कप 2023 में 224 रनों की पारी खेलने के बाद खास क्लब में शामिल हो गए हैं. वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रनों की पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, हालांकि, जेम्स ब्रेसी भारतीय युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं. पृथ्वी शॉ अभी भी सर्वोच्च स्कोर बनाने के मामले पर पहले नबंर-1 पर विराजमान है. बता दें कि पृथ्वी शॉ इस टूर्नामेंट में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए 153 गेंदों में 244 रन बनाने का करिश्मा किया था. यह अब का सबसे बड़ा स्कोर है. 

जेम्स ब्रेसी का कुछ ऐसा रहा है करियर 

इंग्लैंड (England) के विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी (James Bracey) के करियर की बात करें तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने साल 2021 में टेस्ट प्रारूप में डेब्यू किया था. अभी तक उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 रन ही बनाए हैं. वही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ठीक ठाक आकंड़े हैं. 93 मैचों में 5211 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 23 अर्धशतक शामिल है. 

यह भी पढ़े: Rohit Sharma के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, 60 की औसत से रन बनाने वाला लिस्ट में शामिल

ENGLAND County Championship champions one day cup