रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में वो कप्तान के तौर पर अंतिम ग्यारह का हिस्सा बने. उनकी साधारण कप्तानी के चलते भारत को पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेटों से करारी हार झेलनी पड़ी. वहीं दूसरी ओर भारतीय कप्तान अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते लोगों के निशाने पर आ गए हैं. रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में 3 और 6 रन बनाए. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठ रही है.
टेस्ट प्रारूप में हिटमैन के बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकल रहे हैं. पिछले 6 टेस्ट की 12 पारियों में फ्लॉप साबित हुए हैं. मगर, रोहित शर्मा भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं भला उन्हें कैसे बाहर निकाला जा सकता है. इन मानसिकता और अप्रोच की वजह से 3 होनहार खिलाड़ियों का करियर बर्बाद होता दिख रहा है. ये खिलाड़ी मौका मिलने पर रोहित शर्मा को पछाड़ने का दमखम रखते हैं. आइए जानते हैं उन 3 धुरंधर प्लेयर्स के बारे में...
1. अभिमन्यु ईश्वरन
भारत के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज हैं. जिन्हें सिर्फ अपने आपको साबित करने के लिए चांस की तलाश है. वह चांस शायद किस्मत वाले खिलाड़ियों को मिल पाता है. या फिर यह कहना गलत नहीं होगा कि आपके सिलेक्टर्स के साथ संबंध अच्छे हों आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. शायद टैलेंटेड बल्लेबाज अभिन्यु ईश्वरन इस मामले में थोड़ा कच्चे निकले.
इस युवा खिलाड़ी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार आंकड़े हैं. अभी तक 7 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. उनके खाते में 27 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज है. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. BGT में स्क्वाड में शामिल किया गया है. लेकिन, वह सिर्फ टूरिस्ट बनकर ही रह जाएंगे. इससे पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है.
2. साई सुदर्शन
3. रजत पाटीदार
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम विराट कोहली के करीब माने जाने वाले रजत पाटीदार है. आईपीएल में विराट के साथ आरबीसी का हिस्सा रह चुके हैं. किंग कोहली भी पाटीदार की बल्लेबाजी की तारीफ कर चुके हैं. भारत में घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. लाल बॉल से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. रजत तकनीकी रूप से परिपक्व है. उनके पिटाने में काफी शॉट्स है.
डिफेंस करने की अद्भुत कला है जो टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकती है. बर्शते उन्हें बीसीसीआई मौका दें तो वह अपने आप को साबित कर सकते हैं. लेकिनरोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रहते हुए उन्हें मौका मिल पाना संभव ही नहीं असंभव है.