टीम इंडिया (Team India) इन दिनों बदलाव के दौर गुजर रही है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम के लिए अपनी ताल ठोक दी है. ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए नजरअंदाज कर पाना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ आने वाले दिनों में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड युवा टीम को मैदान पर उतार सकते हैं.
इस सीरीज में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बेटे को मेन इन ब्लू में शामिल किया जा सकता है. आइए अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले भारत की संभावित स्क्वॉड के बारे में जान लेते हैं. किन प्लेयर की किस्मत चमक सकती है?
Team India अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी 3 वनडे
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को साल 2026 में भारत के दौरे पर आना है. फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत जून में हो सकती है. होम सीरीज में रोहित शर्मा को इस छोटी टीम के खिलाफ रेस्ट दिया जा सकता है जबकि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है.
बोर्ड ने उनके ऊपर जिम्मेबाव्बे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में विश्वास दिखाया था. गिल की कप्तानी में भारत को जीत मिली थी. अफगानिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल को कप्तानी कैप्टेंसी सौंपी जाती है तो वह इस भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.
अर्जुन तेंदुलकर और आर्यवीर सहवाग का हो सकता है डेब्यू
अजीत अगरकर अफगानिस्तान के खिलाफ 2 खिलाड़ियों का स्पेशल डेब्यू कर सकते हैं. क्योंकि, उन खिलाड़ियों के पिता के साथ मुख्य चयनकर्ता खुद काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. वह खिलाड़ी दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर हैं. जिन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. अब उनके बेटों को भारतीय टीम में खेलते हुए देखा जा सकता है. लंबे समय से अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया (Team India) में शामिल करने की मांग की जा रही है. अफगानिस्तान जैसे छोटी टीम के खिलाफ घर में उन्हें डेब्यू देकर आजमाया जा सकता है.
वहीं विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग अपनी पिता की तरह बैटिंग करने में विश्वास रखते हैं. बता दें कि आर्यवीर ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ दिल्ली की तरफ से नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी से भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: शुभमल गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्जुन तेंदुलकर, आर्यवीर सहवाग, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, हर्षित राणा.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।