दिसंबर में श्रीलंका के साथ घर पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, अर्जुन का डेब्यू, शशांक-आशुतोष को भी मौका

टीम इंडिया (Team India) को दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसके लिए चयनकर्ता यंग टीम का ऐलान कर सकते हैं. इस सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर समेत इन 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका देकर सेलेक्टर्स....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
दिसंबर में श्रीलंका के साथ घर पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी Team India, अर्जुन का डेब्यू, शशांक-आशुतोष को भी मौका

दिसंबर में श्रीलंका के साथ घर पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी Team India, अर्जुन का डेब्यू, शशांक-आशुतोष को भी मौका

Team India: श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां दोनों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. मेजबान टीम ने पहला टेस्ट 233 रनों से जीत लिया था. दूसरे टेस्ट में भी पकड़ मजबूत कर रखी है. वहीं इस दौरे के बाद श्रीलंका की टीम को भारत के दौरे पर आना है. इस टूर पर भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए बीसीसीआई युवा टीम को चुन सकती है. आइए इस सीरीज से पहले जान लेते है टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड के बारे में....

Team India दिसंबर में श्रीलंका के साथ खेलेगी 3 टी20 

Team India दिसंबर में श्रीलंका के साथ खेलेगी 3 टी20 

श्रीलंका क्रिकेट टीम को फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक साल 2026 में भारत का दौरे पर आना है. बीसीसीआई 3 मैचों की टी20 सीरीज को होस्ट करेगा. यह सीरीज साल के अंत यानी दिसंबर में खेली जाएगी. उससे पहले क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारतीय स्क्वाड पर है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रीलंका के खिलाफ अजीत अगरकर सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुन सकते हैं. अगर वह किसी कारण बाहर होते हैं क्योंकि इस प्रारूप में नियमित रूप से कैप्टेंसी कर रहे हैं तो हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया (Team India) उनका उत्तारधिकारी चुना जा सकता है. 

अर्जुन तेंदुलकर समेत इन 3 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू  

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए युवा टीम का ऐलान हो सकता है. गंभीर ने अपने कार्यकाल में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का अवसर दिया है. इस दौरे पर भी सचिन के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू हो सकता है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया.

ऐसे में आईपीएल में डेब्यू करने के बाद अर्जुन को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में खेलते हुए देखा जा सकता है. उनके अलावा आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने टी20 प्रारूप में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया है. 

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान),  तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्जुन तेंदुलकर 
IND vs SL team india Indian Criceket Team Arjun Tendulkar bcci