WTC Final: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले गए एडिलेड के दूसरे टेस्ट में मेहमान भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रौंद दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जीत के हीरो रहे ट्रेविस हेड, उनको ताबड़तोड़ शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। एडिलेड टेस्ट में हार के साथ ही टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का सफर भी अब मुश्किल हो गया है। अगर भारतीय टीम का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो लगातार तीसरी बार WTC फाइनल (WTC Final) खेलने का सपना अधूरा ही रह जाएगा। इस खबर में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे तो रास्ते का रोड़ा बने हुए हैं।
WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा भारत!
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह बनाने के लिए आगामी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करना होगा। एडिलेड में खेले गए मुकाबले की तरह ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी रही तो लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है। इस सीरीज में अभी भी तीन मुकाबले बचे हुए हैं और अगर टीम इंडिया को फाइनल का टिकट पक्का करना है तो तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी ही होगी।
ये 3 खिलाड़ी बने रास्ते का रोड़ा
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म इन दिनों चिंता का कारण बनी हुई है। पहले टेस्ट में निजी कारणों के चलते बाहर रहे रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में वापसी तो की लेकिन उनका फॉर्म नहीं लौटा। एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में वो बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए।
तो वहीं विराट कोहली ने पर्थ में शतक जरूर लगाया लेकिन एडिलेड में उनका बल्ला खामोश ही नजर आया। इससे पहले भी वो टेस्ट की कई पारियों में लगातार स्ट्रगल करते हुए नजर आए थे। यानी अभी उनकी बल्लेबाजी में वो निरंतरता नहीं है, जो लगातार रन बना सके। अगर भारत को बचे हुए मुकाबलों में जीत हासिल करनी है तो दोनों ही बल्लेबाजों को प्रदर्शन करना होगा। इसके साथ ही एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए तो सिराज भी लगातार टीम इंडिया के टेस्ट में हार की वजह बन रहे हैं।
सिराज के प्रदर्शन पर उठे सवाल
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का फॉर्म में वापसी करना टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पूरे साल उनका प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आ रहा था। ऑस्ट्रेलिया में भी उनकी गेंदबाजी में भी पहले वाली धार नजर नहीं आ रही है। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह बनानी है तो उनका फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। हालांकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने 4 विकेट लेकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- एडिलेड में टीम इंडिया के हार के विलेन रहे ये 5 खिलाड़ी, 2 का तो तीसरे टेस्ट से पत्ता कटना तय