Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पिंक बॉल से दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई. उनकी कप्तानी में भारत को 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. दूसरे टेस्ट में वाकई भारतीय खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. उनसे इस दोयम दर्जे के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जाती है. इस शर्मनाके भारत की जमकर आलोचना की जा गई. वहीं मैच के बाद भारतीय कप्तान ने पोस्ट मैच के दौरान चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनसे कहां चूक हो गई और तीसरे टेस्ट में किस तैयारी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद Rohit Sharma ने तोड़ी चुप्पी
ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में पर्थ में करारी हार झेलनी पड़ी थी. बुमराह की कप्तानी में भारत ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज की. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में दूसरे टेस्ट में 10 विकेटों हार मिली. पिंक बॉल से मिली हार से भारतीय कप्तान काफी निराश है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ की. बता दें कि इस मैच के बाद पोस्ट मैच में रोहित शर्मा से भारक की हार पर कई सवाल पूछे गए. जिस पर उन्होंने कहा,
'हमारे लिए यह निराशाजनक सप्ताह रहा, हम नहीं खेले और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला. हम अपने मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे. पर्थ में हमने जो किया वह खास था. हम फिर से ऐसा करना चाहते थे लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है. हम इसके (गाबा टेस्ट) लिए उत्सुक हैं. वहां की कुछ बहुत अच्छी यादें हैं. हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं.''
दोनों पारियों में रोहित शर्मा हुए फ्लॉप साबित
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक शानदार बल्लेबाज है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन, टेस्ट प्रारूप में उनकी बल्लेबाजी पर पिछले कुछ महीनों में पर बड़े प्रश्न चिन्ह लगे हैं. रोहित शर्मा भी इस बात को भली-भांती जानते हैं कि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा आउट ऑफ रंग दिखे. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं इस टेस्ट से पहले भारत में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. जिसमें रोहित शर्मा ने 10 पारियों में सिर्फ 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन ही बना सके.