ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है और इस 3 टेस्ट मैच अभी भी बचे हुए हैं।
भारतीट टीम (Team India) की बल्लेबाजी इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही जिसके चलते टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना पड़ा। एडिलेड में टीम इंडिया की हार के विलेन 5 खिलाड़ी रहे हैं औऱ इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम रोहित शर्मा का जोड़ा जा रहा है…
यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ते ही टेस्ट डेब्यू कर जाएगा ये होनहार ओपनर, हिटमैन ना जाने किस जन्म की निकाल रहे दुश्मनी
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस जीत के हीरों बल्लेबाजी ट्रेविस हेड और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे हैं। जहां भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई वहीं ट्रेविस हेड ने 140 रनों की शानदार पारी खेली। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मैच में 8 विकेट झटके और भारतीय बल्लेबाज उनके आगे बेअसर से नजर आए।
रोहित शर्मा पर उठ रहे सवाल
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे थे। कप्तानी से लेकर बल्लेबाज में हर किसी को उनसे बहुत उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच के दौरान रंग में नजर नहीं आए। रोहित शर्मा ने केएल राहुल के प्रदर्शन को देखते हुए निचलेक्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए। पहली पारी में वो 3 रन बना पाए तो वहीं दूसरी पारी में केवल 6 रन पर आउट हो गए। उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए लगातार चिंता का कारण बनी हुई है।
ये 5 खिलाड़ी रहे एडिलेड टेस्ट में विलेन
एडिलेड टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी ही 10 विकेट से हार का सबसे बड़ा कारण बनकर सामने आई है। केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के टीम (Team India) में होने के बाद भी एक भी पारी में 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई टीम इंडिया, तो इसके लिए केवल इनको ही जिम्मेदार माना जा सकता है। इन सभी से एडिलेड में हर किसी को उम्मीदें थी लेकिन सभी फ्लॉप साबित हुए। तो वहीं गेंदबाजी में हर्षित राणा का प्रदर्शन निराशाजनकर रहा और वो पूरे मैच में एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।