रोहित-विराट बाहर, तो जसप्रीत बुमराह को आराम, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार टीम इंडिया

ENG vs IND: मौजूदा समय में भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 2-2 हाथ कर रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से शेष

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team india probable squad against england

ENG vs IND: मौजूदा समय में भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 2-2 हाथ कर रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से शेष 3 मैचों में भारत को जीत दर्ज करनी है। जो लगभग नामुमकिन है, ऐसे में अब अगले चक्र को लेकर टीम इंडिया को तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

जिसकी शुरुआत जून में इंग्लैंड दौरे से हो जाएगी जहां भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बदलाव के दौर् से गुजर रही भारतीय टीम में कई बड़े सितारों को अलविदा कहा जा सकता है जिसेक चलते टीम की सूरत पूरी तरह से बदल सकती है। 

रोहित-विराट हो सकते हैं बाहर 

rohit virat

रोहित शर्मा और विराट कोहली पर इस समय सबसे ज्यादा निगाहें टिकी हुई है। क्योंकि मौजूदा समय में ये दोनों बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। रोहित शर्मा पिछली 12 पारियों में सिर्फ 1 फिफ्टी जड़ पाए हैं। तो विराट कोहली की निरन्तरता पर सवाल है।

पर्थ में उन्होंने दूसरी पारी में शतक जरूर जड़ा लेकिन फिर एडिलेड में क्रमश: 5 और 7 रन ही बना पाए। जिसके चलते इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बीसीसीआई युवाओं को मौका देने के बारे में सोच सकता है। खिलाड़ियों के हालिया फॉर्म की बात करें तो देवदत्त पडीक्कल, साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल इस रेस में आगे नजर आते हैं तो जो इंग्लैंड में इन 2 दिग्गजों की जगह ले सकते हैं। 

ENG vs IND: इस वजह से जसप्रीत बुमराह को आराम 

विराट-रोहित के साथ बीसीसीआई को जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में भी खिलाड़ियों को तराशना होगा। चोट से परेशान रहने वाले बुमराह को हर सीरीज में खिलाया नहीं जा सकता है। क्योंकि इससे उनके करियर की अवधि पर सीधा असर पड़ने वाला है। ऐसे में संभावना है कि बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड दौरे से आराम दे दे।

उनकी जगह पर मयंक यादव और यश दयाल को तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को भी लाल गेंद के खेल में उतारने पर विचार हो सकता है। इन तीनों को ही इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है। 

ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान 

अंत में सवाल खड़ा होता है कि अगर रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह दोनों अनुपलब्ध रहते हैं तो कप्तान की भूमिका में कौन नजर आ सकता है। तो इस रेस में फिलहाल ऋषभ पंत सबसे आगे नजर आते हैं। एक तो उनकी टेस्ट क्रिकेट में जगह को लेकर कोई भी सवाल नहीं है।

दूसरा 2021 से आईपीएल में कप्तानी कर रहे पंत को अच्छा खासा अनुभव भी है। उन्हें आखिरी बार साल 2022 में भारत की कप्तानी करते हुए देखा गया था। जब दक्षिण अफ्रीका 5 मैच की सीरीज के लिए भारत आई थी, ये शृंखला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। 

ENG vs IND: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, आकाश दीप, यश दयाल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी। 

यह भी पढ़ें - नंबर-1 के ढीट हैं ये 3 इंडियन खिलाड़ी, बूढ़े हो गए, टीम से भी निकाले गए, फिर भी नहीं ले रहे संन्यास

Rohit Sharma Virat Kohli