6,6,6,6,6,6..... न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, 138 गेंदों पर ठोके 222 रन
Published - 09 Dec 2024, 09:34 AM

Table of Contents
New Zealand: वनडे क्रिकेट में कई बल्लेबाज ऐसे हैं, जिनके नाम दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाना कोई आसान काम नहीं है। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी का नाम भी दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जुड़ गया है, जिसने ये कारनामा कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। कीवी बल्लेबाज के तूफानी दोहरे शतक का अंदाजा उनकी पारी देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने 138 गेंदों पर 222 रन बनाए हैं। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी?
न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने खेली 222 रनों की तूफानी पारी
दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि जैमी हाउ (Jamie How) हैं, जिन्होंने 2013 द फोर्ड ट्रॉफी में तूफानी दोहरा शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। वैसे इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं बल्कि घरेलू टूर्नामेंट में ये इतिहास रचा है। आपको बता दें कि फोर्ड ट्रॉफी एक घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट है, जिसे न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट बोर्ड चलाता है। इस टूर्नामेंट में जैमी हाउ ने 2013 में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेला था। नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था।
जैमी हाउ ने खेली थी 222 रनों की पारी
न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व क्रिकेटर जैमी हाउ ने ओपनिंग करते हुए 138 गेंदों का सामना करते हुए 222 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 27 चौके और 8 बड़े छक्के लगाए। उन्होंने 160 की स्ट्राइक रेट से अपनी तूफानी पारी की स्क्रिप्ट लिखी। उनकी पारी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कितने आक्रामक तरीके से खेला। उनकी आक्रामक पारी की बदौलत उनकी टीम ने 417 रन बनाए। जवाब में नॉर्दर्न की टीम 398 रन ही बना सकी। नतीजतन जैमी की टीम 19 रन से जीत गई।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रदर्शन
जैमी हाउ के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए उनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन जैसा नहीं रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में मैच खेले हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन औसत रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 टेस्ट, 41 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 772, 1034 और 56 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया है।
ये भी पढ़िए: संजू सैमसन के लिए खुले टेस्ट फॉर्मेट के दरवाजे, इस दिन होने वाले हैं टीम इंडिया में शामिल
Tagged:
New Zealand New Zealand cricket team