संजू सैमसन के लिए खुले टेस्ट फॉर्मेट के दरवाजे, इस दिन होने वाले हैं टीम इंडिया में शामिल

संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनमें प्रतिभा का खजाना है। लेकिन कम मौके मिलने की वजह से वह अब तक टीम इंडिया में स्थाई जगह नहीं बना पाए हैं। हालांकि अब टेस्ट फॉर्मेट के दरवाजे उनके लिए खुल....

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Sanju Samson ,  team india , WTC 2024-25

Sanju Samson: संजू सैमसन टीम इंडिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनमें प्रतिभा का खजाना है। लेकिन कम मौके मिलने की वजह से वह अब तक टीम इंडिया में स्थाई जगह नहीं बना पाए हैं। लेकिन जब उन्हें उचित मौके मिलने लगे तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया।

इसका अंदाजा उनके हालिया टी20 प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है। साफ है कि वह एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जो सिर्फ एक फॉर्मेट के ही नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वह टेस्ट फॉर्मेट में भी टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं। लेकिन वह टेस्ट में कब एंट्री करेंगे, आइए जानते हैं?

Sanju Samson को टी20 के बाद टेस्ट में मिल सकते हैं मौके

6,6,6,6,6,4,4,44,4….Sanju Samson ने रणजी गेंदबाजों की बनाई चटनी, 28 गेंदों पर ही 122 रन ठोक उड़ाए पूरी दुनिया के होश

मालूम हो कि  रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायर होने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) को टी20 क्रिकेट में उचित मौके मिलने लगे हैं। उन्होंने तीन शतक ठोक सबको प्रभवित भी कर दिया है। इसके बाद केरल के विकेटकीपर ने जो किया वह जगजाहिर है। टी20 में उनके दमदार प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह निराश नहीं करेंगे। इसके आधार पर संभावना है कि मौजूदा टीम मैनेजमेंट (कोच और चयनकर्ता) संजू को टेस्ट फॉर्मेट में भी मौका दे सकते हैं।

सीनियर खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद संजू की खुल सकती है किस्मत

गौरतलब है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) भारत के लिए वनडे खेलते हैं। लेकिन उन्हें इस फॉर्मेट में भी उचित मौके नहीं मिले हैं। उन्हें अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन उन्हें दोनों फॉर्मेट में मौके मिलेंगे। खासकर टेस्ट क्रिकेट में वह जल्द ही जगह बना सकते हैं।

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा अपने करियर के आखिरी दौर में हैं। ऐसे में अगर वह रिटायर होते हैं तो साफ है कि कई खिलाड़ी टेस्ट टीम में एंट्री कर सकते हैं। इनमें संजू सैमसन का नाम भी शामिल है, जो टेस्ट में डेब्यू का मौका तलाश सकते हैं।

संजू को ऐसे मिल सकता है मौका

ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठ रहा होगा। सभी सीनियर कब रिटायर होंगे। अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। क्योंकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन संभावना है कि वे WTC 2024-25 के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

अगर ऐसा होता है तो नए WTC में भारत की टीम में कई नए खिलाड़ी एंट्री कर सकते हैं। इनमें संजू सैमसन (Sanju Samson)  जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों का नाम भी शामिल है। अगर संजू के घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 65 मैचों में 39 की औसत से 11 शतक ठोकते हुए 3834 रन बनाए हैं।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है । 

ये भी पढ़िए : ये 3 खिलाड़ी आज ही रोहित शर्मा को टेस्ट में कर सकते हैं रिप्लेस, एक तो हर दूसरे दिन जड़ता है शतक

team india wtc 2024 final Sanju Samson