Rohit Sharma: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछली 12 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक फिफ्टी जड़ी है। पिछली 12 पारियों में वे आठ बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। आंकड़ों से साफ है कि रोहित की फॉर्म चिंताजनक है। ऐसे में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। लेकिन अगर उन्हें बाहर किया जाता है तो उनकी जगह कौन ले सकता है। आइए ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में Rohit Sharma की जगह ले सकते हैं ये तीन खिलाड़ी
साई सुदर्शन
टीम इंडिया टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ले सकते हैं साई सुदर्शन। तमिलनाडु के युवा प्रतिभाशाली बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं बेहतरीन खिलाड़ी साई सुदर्शन तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
लेकिन जिस तरह टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी में धैर्य देखने को मिलता है। उनकी बल्लेबाजी में सबकुछ है। यही वजह है कि वे टेस्ट में रोहित के अच्छे विकल्प हैं। साई ने अब तक 28 घरेलू प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 55 की औसत से कुल 1948 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 7 शतक भी निकले हैं। ऐसे में वो हिटमैन की जगह लेने की काबिलियत रखते हैं।
तिलक वर्मा
हाल के दिनों में तिलक वर्मा के प्रदर्शन ने सभी को चौंका है। वे टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आदर्श विकल्प हो सकते हैं। मालूम हो कि तिलक ने हाल ही में टी20 में अपने करियर में 2 शतक लगाए हैं। खास बात यह है कि यह खिलाड़ी भी सिर्फ टी20 के लिए ही नहीं बना है। यह खिलाड़ी ऑल फॉर्मेट का खिलाड़ी है, जो तीनों फॉर्मेट में धमाल मचा सकता है। ऐसा उनके आंकड़ों को देखकर कहा जा रहा है।
अब तक तिलक (Tilak Varma) ने 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58 की औसत से 1204 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 5 शतक भी निकले है। इतना ही नहीं इन दिनों टी20 फॉर्मेट में भी वो बल्ले से जमकर आग उगल रहे हैं और शतक पर शतक जड़ रहे हैं। या यूं कहें कि हर दूसरे मुकाबले में उन्हें सेंचुरी जड़ने की आदत सी पड़ गई है।
देवदत्त पडिक्कल
अगर टीम इंडिया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकल्प नहीं मिलता है, तो टीम इंडिया के पास देवदत्त पडिक्कल के रूप में एक बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी मौजूद है, जो एक शानदार बल्लेबाज हैं। वे टाइमिंग के साथ गेंद को हिट करना जानते हैं। वे भी रोहित के अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
अगर उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें, तो फिलहाल यह बहुत अच्छा नहीं है। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं। अगर घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 31 मैचों में 2,200 से ज़्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 44 से ज़्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 53 पारियों में 18 बार 50+ का स्कोर बनाया है। ऐसे में वो भी हिटमैन को रिप्लेस कर सकते हैं।
ये भी पढ़िए : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए भारत के कप्तान-उपकप्तान, बुमराह का कटा पता, इस युवा को मिली जिम्मेदारी