Jasprit Bumrah: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत को चैंपियन ट्रॉफी की तैयारी शुरू करनी है। यह आईसीसी टूर्नामेंट अगले साल फरवरी में खेला जाएगा। इस आईसीसी इवेंट से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज में भारत की लीडरशिप में बदलाव होने जा रहा है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वाइस कप्तान की भूमिका में नजर आ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी भारत का उपकप्तान बन सकता है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
यह खिलाड़ी लेगा Jasprit Bumrah की जगह
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने जा रही है। चैंपियन ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। यानी तैयारी के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भारत के लिए अहम है। ऐसे में बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को चुनेगी, जिन्हें वह आईसीसी टूर्नामेंट में मौका देगी।
ऐसे में यह साफ है कि रोहित शर्मा ही कप्तान बने रहेंगे। उनके साथ उपकप्तान की भूमिका में कौन होगा यह साफ नहीं है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस भूमिका में हैं। लेकिन संभावना है कि शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका में हो सकते हैं।
शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ उपकप्तान
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं। हार्दिक पांड्या सीमित ओवरों की क्रिकेट में उपकप्तान की भूमिका में थे। लेकिन सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले बीसीसीआई ने उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं दी थी। उनकी जगह बीसीसीआई ने वनडे सीरीज में शुभमन गिल को उपकप्तानी दी, जिससे पता चलता है कि वह भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर उन्हें उपकप्तान की भूमिका मिलती है। तो यह तय है कि वह चैंपियन ट्रॉफी में उपकप्तान की भूमिका में होंगे।
शुभमन गिल का कप्तानी रिकॉर्ड
गौरतलब है कि शुभमन गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, जहां भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली है। गिल ने गुजरात को 14 में से 5 मैचों में जीत दिलाई है।