6,6,6,4,4,4,4..., सहवाग जैसा ही निकला उनका बेटा, घरेलू क्रिकेट में पिता का नाम किया रौशन, खेली 297 रन की ऐतिहासिक पारी

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर ने अपने पिता की तरह ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Virender Sehwag ,  Aryavir , Cooch Behar Trophy 2024

Virender Sehwag: "बाप पे पूत,नसल पे घोड़ा,ज्यादा नही तो थोड़ा थोड़ा"  एक पुरानी प्रामाणिक हिंदी कहावत है। इसका मतलब है कि आदमी संगत का असर तो छोड़ सकता है लेकिन खून का असर नहीं छोड़ सकता। इसका उदाहरण वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर को देखकर लगाया जा सकता है।

सहवाग अपनी बेबाक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते थे। अब उनके बेटे आर्यवीर भी यही कर रहे हैं। उन्होंने अपने पिता की झलक दिखाते हुए घरेलू क्रिकेट में 297 रनों की पारी खेली। आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Virender Sehwag के बेटे ने खेली 297 रनों की पारी

aryavir

दरअसल कूच बिहार के मैच नवंबर में खेले गए थे। कूच बिहार ट्रॉफी भारत का प्रतिष्ठित आयु वर्ग टूर्नामेंट है और इसमें कई नामी खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं। ऐसे में अब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर ने अपने पिता की तरह ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में आर्यवीर दिल्ली क्रिकेट में अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने मेघालय के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा, जैसे वो खेल रहे थे। वो भी अपने पिता की तरह तिहरा शतक जड़ सकते हैं। लेकिन वो इससे महज 3 रन से चूक गए।

 आर्यवीर ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा 

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ दिल्ली की तरफ से 229 गेंदों पर नाबाद 200 रनों की पारी खेली। उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो आर्यवीर ने 309 गेंदों का सामना करते हुए 297 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने कुल 51 चौके और 3 छक्के लगाए हैं।

अर्नव बुग्गा के साथ पारी की शुरुआत करने आए आर्यवीर ने अपनी खास पारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आर्यवीर जिस तरह से मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था जैसे वो बल्ला नहीं बल्कि तलवार चला रहे हों। 

 वीरू से मिलते-जुलते थे आर्यवीर के शॉट

आर्यवीर सहवाग के कुछ शॉट उनके पिता वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के शॉट्स से मिलते-जुलते थे। इसलिए कहा जाता है कि आर्यवीर बल्लेबाजी में अपने पिता जैसे ही हैं। उनकी बदौलत दिल्ली ने 623 रन बनाए। ये रन बनाने में मेघालय की टीम बुरी तरह से ढेर हो गई। साथ ही दिल्ली की टीम ने मैच जीत लिया। इसके अलावा आर्यवीर की बात करें तो उन्होंने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के लिए अंडर-19 डेब्यू किया था। वह जूनियर क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं।

ये भी पढ़िए : टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट का मिल गया हार्दिक पांड्या, चौको-छक्कों में करता है डील, बल्लेबाजी देख विरोधियों के कांपने लगते हैं हाथ-पांव

 

Virender Sehwag Aaryavir Sehwag