Hardik Pandya: अक्सर पर भारत की टीम विदेशी दौरों पर एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी महसूस करती थी। क्योंकि हार्दिक पांड्या लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में सक्रिय नहीं हैं। टीम इंडिया ने शार्दुल ठाकुर को आजमाया। लेकिन वह कभी भी अपनी भूमिका के अनुसार बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं।
कभी वह गेंदबाजी में फ्लॉप हो जाते हैं तो कभी बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन करते हैं। लेकिन टीम इंडिया को अब विदेशी दौरों पर एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिल गया है, जो बल्ले और गेंद दोनों में ही बेहतरीन है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं
टेस्ट में Hardik Pandya जैसा खिलाड़ी मिल गया
आपको बता दें कि जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया के टेस्ट के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कहा जा रहा है। वह कोई और नहीं बल्कि नितीश कुमार रेड्डी हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टीम में टेस्ट के लिए मौका मिला। उन्होंने पर्थ में अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत की।
अपने डेब्यू मैच में नीतीश ने दिखा दिया कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं, जो टेस्ट में भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी को पूरा कर सकते हैं। ऐसा उनके प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है। नीतीश ने पर्थ मैच में बल्ले से 41 और नाबाद 38 रन बनाए। साथ ही गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दूसरी पारी में 1 विकेट भी चटकाया।
नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया
नीतीश कुमार रेड्डी का पहले मैच का प्रदर्शन दूसरे मैच में भी जारी रहा। दूसरे मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से 42 और 42 रन बनाए। साथ ही उन्होंने एक विकेट भी चटकाया। दोनों में ही नीतीश का प्रदर्शन शानदार रहा। साथ ही उनके बल्ले से निकले रन काफी कीमती हैं, जो टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं का भरोसा जीतेंगे।
उनके इस प्रदर्शन से उन्हें भविष्य में भारत के टेस्ट मैचों में भी मौके मिलेंगे। ऐसे में अगर वे इस प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी को साफ तौर पर पूरा करेंगे।
आलोचकों को प्रदर्शन से दिया जवाब
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश कुमार रेड्डी के चयन से कई लोग खुश नहीं थे। साथ ही कई पूर्व क्रिकेटरों ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)से उनकी तुलना पर भी आपत्ति जताई थी। लेकिन महज दो मैचों में नीतीश ने अपने प्रदर्शन से सभी को जवाब देकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
ये भी पढ़िए : एडिलेड में भारत को शर्मनाक हार थमाकर पैट कमिंस ने रोहित को दिया करारा जवाब, बोले- हम क्या हैं ये हमने बता दिया