एडिलेड में भारत को शर्मनाक हार थमाकर पैट कमिंस ने रोहित को दिया करारा जवाब, बोले- हम क्या हैं ये हमने बता दिया

एडिलेड टेस्ट में भारत को अपने घर में रौंदने के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने रोहित शर्मा को करारा जवाब देते हुए आईना दिखा दिया है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कुछ ऐसा कह दिया है जो शायद भारतीय टीम को पसंद नहीं आएगा...

author-image
Nishant Kumar
New Update
  ind vs aus

Pat Cummins: टीम इंडिया दूसरे डे नाइट बॉल टेस्ट मैच में पर्थ में अपने दमदार प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीत लिया। पहले मैच में हार के बाद कंगारू टीम को एडिलेड में वापसी करनी थी, जिसे पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने दमदार तरीके से किया। दूसरे मैच में जीत के बाद अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इस विजयी आगाज के बाद कंगारू कप्तान बेहद खुश नजर आए। जीत के बाद उन्होंने अपनी टीम की तारीफ करते हुए टीम इंडिया को आईना भी दिखा दिया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Pat Cummins जीत के बाद हुए खुश, ब्रिसबेन के लिए भरी हुंकार

 put cummins ,  team india,  ind vs aus

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीता। इस जीत के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ की। उन्होंने ट्रैविस हेड के शतक और स्टार्क के फिफ्टी की भी तारीफ की। कमिंस ने कहा,

"शानदार हफ्ता, हम ऐसे ही खेलना चाहते हैं। मैं पांच विकेट लेकर खुश हूं। स्टार्क ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह पिछले एक दशक से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कई बार ऐसा किया है। ट्रैविस हेड ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्हें यहां बल्लेबाजी करना पसंद है। जब वह बल्लेबाजी करने आए तो मैच किसी भी तरफ जा सकता था। लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में सबसे खास बात यह रही कि गेंदबाजी करने का अच्छा समय था। स्कॉट ने हमेशा की तरह फिट होकर खेला। उम्मीद है कि अगले हफ्ते और जोश के साथ वापस आएंगे।"

इतना ही नहीं पैट कमिंस ने आगे बात करते हुए ये भी कहा कि पर्थ में अपनी गेंदबाजी से वो खुश थे। भले ही उन्हें कुछ खास विकेट नहीं मिले लेकिन वो जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे थे उससे संतुष्ट थे। पर्थ में हार के बाद कुछ खास टेंशन नहीं थी क्योंकि हमें पता है कि हम क्या हैं और क्या कर सकते हैं।

पैट कमिंस ने अपने इस बयान के जरिए टीम इंडिया को करारा जवाब ही नहीं दिया बल्कि ये भी बता दिया है कि आखिर ऑस्ट्रेलिया क्या है और क्या कर सकती है। 

पैट कमिंस ने लिए पांच विकेट

मालूम हो कि इस मैच में पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी ही शानदार नहीं रही बल्कि उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 5 बहुमूल्य विकेट लिए। उन्होंने 14 ओवर गेंदबाजी की और पांच विकेट पर 57 रन खर्च किए। आपको बता दें कि पहले मैच में उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा था। लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों पारियों में कुल 7 विकेट लिए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे मैच का यह रहा हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 180 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ट्रैविस हेड के तूफानी शतक की बदौलत 337 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम को 157 रनों की बढ़त मिली। जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया सिर्फ 19 रन का लक्ष्य दे सकी। तीसरे दिन चंद मिनट में पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली टीम ने बिना कोई विकेट खोए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़िए : साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में घर पर होने वाले 5 टी20 के लिए टीम इंडिया फिक्स, ये 16 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

pat cummins team india ind vs aus