Team India: भारत की टीम को 2026 में घर में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। यह टूर्नामेंट फरवरी और मार्च 2026 में हो सकता है। आईसीसी इवेंट से पहले टीम इंडिया को घर में कई टी20 सीरीज खेलनी है। उनमें से एक सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी खेलना है। ये टीम इंडिया की टूर्नामेंट की तैयारी के लिए आखिरी मौका होगा, ऐसे में बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में मौका देना चाहेगी जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 का हिस्सा हों। इसके लिए कैसी होगी 16 सदस्यीय टीम, डालते हैं इस पर एक नजर....
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Team India की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव
दरअसल, एफटीपी के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) को घर में टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में टी20 सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज नवंबर और दिसंबर में खेली जाएगी। अगर इस सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करने की बात करें तो यह जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हो सकती है। मालूम हो कि वह आईसीसी इवेंट में भारत की कप्तानी करने वाले हैं। ऐसे में वह तब तक सभी मैचों में भारत की जिम्मेदारी संभालेंगे।
शुभमन गिल को मिल सकती है उपकप्तानी
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता है। अगर शुभमन इस सीरीज में वापसी करते हैं तो उन्हें सीरीज में उपकप्तान भी बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का उपकप्तान बनाया गया था। इसके साथ ही शुभमन ने कई मैचों में टीम की कप्तानी भी की है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कमान संभाली थी और भारतीय टीम को 4-1 से जीत भी दिलाई थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.