6,6,6,6,6,6,6,4,4... विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ का तूफान, इतनी गेंदों में खेली 220 रन की ऐतिहासिक पारी!

ऋतुराज गाइकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल से लेकर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं.

author-image
Nishant Kumar
New Update
 ruturaj gaikwad, vijay hazare trophy 2022 , team india

Ruturaj Gaikwad : ऋतुराज गाइकवाड़ एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल से लेकर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं. खासकर वनडे क्रिकेट में उन्हें बहुत कम मौके मिले हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो 50 ओवर के क्रिकेटर नहीं हैं.

वो वनडे फॉर्मेट के अच्छे खिलाड़ी हैं. इसका अंदाजा उनके लिस्ट ए करियर के प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है. खासकर उनके द्वारा खेली गई 220 रनों की पारी से पता चलता है  कि वो कितने बड़े मैच विनर हैं. आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Ruturaj Gaikwad ने जड़ा दोहरा शतक

publive-image

 दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल में तूफानी बल्लेबाजी की. महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा. गायकवाड़ ने लिस्ट ए मैच में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 159 गेंदों पर 220 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.36 का रहा. यानी इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने 136 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से ही बना डाले. 

उत्तर प्रदेश के खिलाफ 220 रनों की पारी खेली

आपको बता दें कि गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आखिरी दो ओवर में 9 छक्के लगाए. इतना ही नहीं, हैरान करने वाली बात यह रही कि उन्होंने एक ही ओवर में 7 छक्के लगाए. उन्होंने 49वें ओवर में लगातार 7 छक्के लगाए. उन्होंने एक ओवर में 42 रन बनाए. ओवर में एक नो बॉल थी. उस पर भी उन्होंने छक्का लगाया.

 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने एक ओवर में 7 छक्के लगाए. शिवा सिंह ने एक ओवर में सबसे ज्यादा 43 रन दिए. आपको बता दें कि यह वही बल्लेबाज है जिसने ऋतुराज गायकवाड़ को गेंदबाजी की थी.

ऐसा रहा है ऋतुराज का प्रदर्शन

अगर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में घरेलू क्रिकेट में कुल 77 लिस्ट ए मैच खेले हैं और उनमें 15 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 77 मैचों में 58 की औसत से 4130 रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें :प्रीति जिंटा को 11 करोड़ का चूना लगाएगा ये खिलाड़ी, IPL 2025 में ही रिलीज करने को कर देगा मजबूर

Ruturaj Gaikwad Vijay Hazare Trophy 2022 team india