प्रीति जिंटा को 11 करोड़ का चूना लगाएगा ये खिलाड़ी, IPL 2025 में ही रिलीज करने को कर देगा मजबूर
Published - 07 Dec 2024, 09:54 AM

Table of Contents
Preity Zinta: प्रिटी जिंटा के स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स आईपीएल मेगा ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी थी। वे 110 करोड़ की कीमत के साथ नीलामी में उतरे थे। इस दौरान उन्होंने इस सीजन की दूसरे सबसे बड़ी बोली लगाकर श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा।
साथ ही उनकी दूसरी सबसे बड़ी बोली 18 करोड़ की थी, जिसमें उन्होंने अर्शदीप सिंह को रिटेन किया। इसके अलावा टीम ने कई बड़ी खरीदारी भी की, जो शानदार है। लेकिन इस टीम ने 11 करोड़ की ऐसी खरीदारी की है, जो उन्हें आगामी सीजन में चूना लगा सकती है। अब यह खिलाड़ी कौन है और उसे टीम में क्यों चुना जाएगा
Preity Zinta के लिए मुसीबत बनेगा ये खिलाड़ी
मालूम हो कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के स्वामित्व वाली टीम पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को खरीदा था। पंजाब ने उन्हें 11 करोड़ की कीमत में अपने साथ लिया था। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को खरीदना थोड़ा अजीब फैसला है। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पिछले कुछ आईपीएल सीजन में बतौर ऑलराउंडर कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में जरूर अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन पिछले दो सीजन में उन्होंने गेंदबाजी में कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है।
स्टोइनिस कर रहे हैं निराश
अगर पिछले सीजन में मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 32 की औसत से 388 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक भी लगाया। उनका उच्चतम स्कोर 124 रन रहा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर का बल्लेबाजी में प्रदर्शन जहां काफी अच्छा रहा है, वहीं गेंद से उनका प्रदर्शन खराब रहा है। उन्होंने 14 ओवर गेंदबाजी की और 9 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए। यही वजह है कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta)की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लेकर गलती की है।
ऐसा रहा अब तक का प्रदर्शन
बता दें कि पिछले सीजन ही नहीं बल्कि कई सीजन से मार्कस स्टोइनिस सिर्फ बल्ले से ही अच्छे रहे हैं, जबकि गेंद से वे फ्लॉप रहे हैं। आईपीएल 2023 में आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 408 रन बनाए, जबकि गेंद से उन्होंने कुल 5 विकेट लिए। आईपीएल में आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 96 मैच खेले, जबकि 1866 रन बनाए और 43 विकेट लिए। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 124 रन रहा, जबकि उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 15 रन देकर 4 विकेट है।
ये भी पढ़ें : जय शाह के जाते ही फैसला! रोहित शर्मा की उल्टी गिनती शुरू, इस दिन आखिरी बार पहन सकते हैं भारत की जर्सी
Tagged:
preity zinta Marcus Stoinis IPL 2025 PUNJAB KINGS