बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 3 टेस्ट के लिए दोबारा टीम इंडिया का चयन, शमी की हुई वापसी, अब ये खिलाड़ी होंगे हिस्सा

Published - 10 Dec 2024, 05:24 AM | Updated - 10 Dec 2024, 05:26 AM

Team India, Border Gavaskar Trophy , Mohammed Shami

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर चल रही है। अब सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को ब्रिसबेन के गाबा में शुरू होगा। इस मैच से पहले भारत की टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक भारत की टीम में आमूलचूल बदलाव होने वाले हैं। बीसीसीआई सीरीज के बीच में ही टीम में शामिल खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकता है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज सकता है। अब ये खिलाड़ी कौन है, कैसी हो सकती है ये टीम, आइए आपको बताते हैं

Border Gavaskar Trophy के बचे हुए मैचों के लिए टीम इंडिया

 Rohit Sharma, Team India , bgt 2024-25

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए नहीं चुना गया था। क्योंकि वो फिट नहीं थे। उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कहा गया था, जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस साबित कर दी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो भारत की टीम में एंट्री कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने दूसरे मैच के बाद संकेत भी दिए थे कि शमी की वापसी हो सकती है।

मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है

इसलिए, यह संभव है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बचे हुए मैचों के लिए मोहम्मद शमी टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। संभावना है कि वह ब्रिसबेन में होने वाले तीसरे मैच में न खेलें। लेकिन वह टीम के साथ रहेंगे और चौथे-पांचवें मैच में खेलते नजर आएंगे। शमी की वापसी हुई तो हर्षित राणा को बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा कप्तानी में भी बदलाव की संभावना है। रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को यह जिम्मेदारी मिल सकती है।

बुमराह को कप्तानी मिलने की संभावना

जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिलने की संभावना है, क्योंकि रोहित बतौर खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं। साथ ही, दूसरे मैच में उनकी कप्तानी के फैसले काफी खराब रहे, जिसकी वजह से टीम इंडिया (Border Gavaskar Trophy)को हार झेलनी पड़ी। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रोहित पिछली 12 पारियों से खराब खेल रहे हैं। ऐसे में उन पर कप्तानी गंवाने की तलवार लटक रही है। अगर बीसीसीआई उन्हें लेकर कोई बड़ा फैसला लेती है, तो हैरान मत होइए।

Border Gavaskar Trophy के बाकी तीन मैचों के लिए टीम इंडिया की अपडेटेड स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़िए: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना आखिरी मैच खेल चुके ये 2 भारतीय खिलाड़ी, भारत लौटते ही करेंगे संन्यास का फैसला

Tagged:

team india Border-Gavaskar trophy Mohammed Shami
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर