ब्रिस्बेन टेस्ट खेलने हार्दिक पंड्या होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना? इस फ्लॉप खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Published - 10 Dec 2024, 09:12 AM | Updated - 10 Dec 2024, 09:14 AM

ब्रिस्बेन टेस्ट खेलने Hardik Pandya होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना, इस फ्लॉप खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
ब्रिस्बेन टेस्ट खेलने Hardik Pandya होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना, इस फ्लॉप खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Hardik Pandya: टीम इंडिया अब ऐसी नाजुक स्थिति पर आ पहुंची है. जहां गलती कोई गुंजाइश नहीं है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ 1 हार भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस 2025 (WTC 2025) के फाइनल की रेस से बाहर कर सकती है. ऐसे में भारत के पास सिवाए जीते के कोई और दूसरा ऑप्शन नहीं है.

एडिलेड में मिली हार के बाद बीसीसीआई मोहम्मद शमी के साथ-साथ हार्दिक पांड्या को भी भारतीय स्क्वाड में जोड़ सकता है. एक खिलाड़ी ने पिंक बॉल टेस्ट में अपने प्रदर्शन से काफी निराश दिया. जिसकी जगह घातक ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को चुना जा सकता है.

क्या Hardik Pandya ऑस्ट्रेलिया हो सकते हैं रवाना ?

क्या Hardik Pandya ऑस्ट्रेलिया हो सकते हैं रवाना ?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए एक मजबूत टीम मैदान पर उतारी है. रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह जैसे तमाम दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा है. इस दौरे के लिए टीम बेजोड़ नजर आ रही है. लेकिन, अनुभवी ऑल राउंडर्स की कमी खल रही है. नीतीश कुमार रेड्डी को जरूर चुना गया है. मगर यह उनका पहला विदेशी दौरा है.

ऐसे में टीम को घातक ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी खल रही है. पिंक बॉल में मिली हार के बाद उन्हें टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही हैय ऐसे में बड़ा सवाल यह क्या हार्दिक को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना किया जा सकता है. जबकि उन्होंने इस प्रारूप से लंबे समय से दूरी बना रखी है या फिर पांड्या इस मुश्किल घड़ी में टेस्ट प्रारूप में वापसी कर सकते हैं. इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशिलयी अपडेट सामने नहीं आया है. केवल उनके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शामिल किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

इस फ्लॉप खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्पिनर ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन को चुना गया है. पहले टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने उन पर एडिलेड में खेले गए मैच में विश्वास दिखाया और प्लेइंग-11 में शामिल किया. लेकिन, अश्विन कप्तान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. उन्होंने दूसरे टेस्ट में सिर्फ 1 ही विकेट लिया और बल्ले से भी कोई खास कमाल नहीं कर सके.

अगर आगामी मैचों से अश्विन को ड्रॉप किया जाता है तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उनके विकप्ल के रूप में खेलते हुए देख सकते हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से अपनी सेवाएं दें सकते हैं बता दं कि हार्दिक ने भले ही टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली हो लेकिन, उनमें इतनी काबिलियत है कि वह शानदार वापसी कर सकते हैं. उनका टेस्ट में रिकॉर्ड काफी शानदार है.

उनके करियर बात करें तो हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें वो 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 532 रन बनाए हैं. जबकि बॉलिंग में उन्होंने गेंदबाजी में 17 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या वह दोबारा इस प्रारूप में वापसी कर सकते हैं या नहीं?

Tagged:

hardik pandya ind vs aus Border-Gavaskar trophy
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर