टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए के 5 टेस्ट मैचों की सीरीज केल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया शानदार तरीके से जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट की हार झेलनी पड़ी है।
एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे थे। इस हार के साथ ही रोहित शर्मा का नाम भी उन भारतीय कप्तानों की शर्मनाक लिस्ट में शुमार हो गया जिसमें अभी तक केवल विराट कोहली का ही नाम था। 92 साल के इतिहास में सिर्फ रोहित और विराट को नाम है ये शर्मनाक कप्तानी का रिकॉर्ड…
यह भी पढ़िए- अर्शदीप-चहल का डेब्यू, तो सालों बाद नटराजन की वापसी, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स!
रोहित की कप्तानी का खराब दौर
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 11 सालों के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी, जब हमने टी20 विश्व कप 2024 पर कब्जा किया था। लेकिन इसके बाद से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को ग्रहण सा लगता हुआ नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने ही घर पर क्लीन स्वीप होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम इंडिया को रोहित की कप्तानी में हार जेलनी पड़ी। तो वहीं पर्थ टेस्ट में बुमराह की कप्तानी में टीम ने जीत हासिल की थी।
92 साल के इतिहास में शर्मनाक कप्तानी रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, टी20 और वन-डे) में 10 विकेट से हार झेलने वाले कप्तानों की शर्मनाक लिस्ट में अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शुमार हो चुका है। भारत में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने वाले इकलौते कप्तान बने रोहित शर्मा की कप्तानी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड बन गया है। टीम इंडिया ने तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी 10 विकेट से हार का सामना किया है।
विराट कोहली की कप्तानी की बात करें तो टीम इंडिया वन-डे में ऑस्ट्रेलिया, टी20 में पाकिस्तान औऱ टेस्ट में न्यूजीलैंड से 10 विकेट से हार चुकी है। तो वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वन-डे और टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, टी20 में इंग्लैंड से हार का सामना किया है। 92 सालों के भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले केवल ये दो ही कप्तान हैं।
रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बार रिकॉर्ड जीत हासिल की है। लेकिन बीते कुछ समय में उनकी कप्तानी की चमक जाती हुई नजर आ रही है। टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 12 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है तो वहीं 8 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 4 टेस्ट मैच हार चुकी है।
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6.... भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मचाई धूम, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर एक दिन में जड़े 525 रन