New Update
टीम इंडिया (Team India) इन ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस दौरे के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए अफ्रीका की टीम को भारतीय दौरे पर आना है. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टीम का ऐलान करना है. आइए इस सीरीज से पहले भारत के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं. जिसमें आईपीएल के 7 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में खेलते हुए देखा जा सकता है.
Team India को साउथ अफ्रीका के साथ खेलने है 5 टी20
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका दौरा किया था. जिसमें भारत ने 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज में भारत ने अफ्रीका को अफ्रीका में 3-1 से हरा दिया था. अब साउथ अफ्रीका की टीम को भारत के दौरे पर आना है. वह इस हार का बदला ले सकती है.
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी. जिसकी शुरुआत अगले साल दिसंबर में होगी. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा भारत को लीड करते हुए नजर आएंगे. अगर, वह किसी कारण बाहर नहीं होते हैं तो. नहीं तो उनकी गैर मौजूदगी में शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह को कैप्टेंसी सौंपी जा सकती है.
मुंबई इंडियंस के 1-2 नहीं इन 7 प्लेयर्स को मिल सकती है जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को दबाकर मौके दिए जा सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा का खेलना निश्चिच है. जबकि विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन की वापसी हो सकती है वहीं ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और नमन धीभारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं. मध्य क्रम में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव को देखा जा सकता है. इसके अलवा तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है.
टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्वोई