इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! गंभीर ने रिंकू सिंह को निकालकर रोहित शर्मा के दुश्मन की कराई वापसी

भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से निराशाजनक रहा है। आईपीएल 2023 में बैक टू बैक पांच गेंदों पर छक्के जड़ने वाले इस खिलाड़ी का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ला खामोश रहा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rinku singh

भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से निराशाजनक रहा है। आईपीएल 2023 में बैक टू बैक पांच गेंदों पर छक्के जड़ने वाला ये खिलाडी रन बनाने के लिए तरसता नजर आ रहा है. हाल ही में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वह प्रभावशाली बल्लेबाज़ी करने में नाकाम रहे. इसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही है कि हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में रिंकू सिंह की जगह रोहित शर्मा के दुश्मन को टीम में जगह दे सकते हैं. 

रिंकू सिंह का कटेगा इंग्लैंड टी20 सीरीज से पत्ता!

rinku singh

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है. अगले साल दोनों टीमों का आमना-सामना होगा. 22 जनवरी 2025 से पांच मैच की टी20 सीरीज आगाज होगा. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है.

इसलिए गौतम गंभीर और भारतीय चयनकर्ता दमदार टीम का चयन करना चाहेंगे. इस बीच अटकलें लगाई जा रही है कि युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) का पत्ता कट सकता है. अपने हालिया प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में जगह खोनी पड़ सकती है. 

पिछली दस पारियों में रहे हैं फ्लॉप 

रिंकू सिंह (Rinku Singh) की पिछली दस पारियों पर नजर डाले तो इसमें वह एक ही मैच में अर्धशतक जड़ पाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 275  रन निकले. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई चार मैच की टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा था. चार मैच की तीन पारियों में वह 28 रन बनाने में सफल रहे थे.

ऐसे में टीम मैनेजमेंट रिंकू सिंह को ड्राप कर युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन को मौका दे सकती है. पिछले एक साल से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था. इसके बाद उन पर बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगा था. 

रोहित शर्मा के दुश्मन को मिल सकती है जगह!

ईशान किशन ने मानसिक तनाव का हवाला देते हुए पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से अचानक अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद जब भारतीय टीम प्रबंधन ने उनसे घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा तो इसे नजरअंदाज कर वह आईपीएल की तैयारियों में लग गए.  

हालांकि, अब बैक टू बैक डोमेस्टिक टूर्नामेंट खेल उन्होंने वापसी के लिए दावेदारी पेश की है. वहीं, अब रिंकू सिंह (Rinku Singh) के फ्लॉप प्रर्दशन ने उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल दिए हैं. ईशान किशन ने भारत के लिए 27 वनडे मैच में 933 रन बनाए हैं, जबकि 32 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 32 रन दर्ज हैं.

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के साथ घर पर होने वाली 5 टी20 मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, सूर्या कप्तान तो हार्दिक उपकप्तान

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4..., सहवाग जैसा ही निकला उनका बेटा, घरेलू क्रिकेट में पिता का नाम किया रौशन, खेली 297 रन की ऐतिहासिक पारी

Rinku Singh ISHAN KISHAN Gautam Gambhir Rohit Sharma