वेस्टइंडीज के साथ घर पर होने वाली 5 टी20 मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, सूर्या कप्तान तो हार्दिक उपकप्तान

भारत की टीम (Team India) को 2026 में घरेलू मैदान पर टी20 विश्व कप खेलना है। इस मेगा आईसीसी इवेंट के बाद भारत की टीम में बदलाव होगा। फिर उसके बाद भारत की टीम कैसी होगी।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India, india vs West Indies , ind vs wi

Team India : भारत की टीम को 2026 में घरेलू मैदान पर टी20 विश्व कप खेलना है। इस मेगा आईसीसी इवेंट के बाद भारत की टीम में बदलाव होगा। फिर उसके बाद भारत की टीम कैसी होगी। बीसीसीआई क्रिकेट के छोटे प्रारूप में किस खिलाड़ी को मौका देगी। इस पर सभी की निगाहें रहेंगी। ऐसे में बीसीसीआई वेस्टइंडीज के खिलाफ किस खिलाड़ी को चुनेगी। आइए आपको बताते हैं। साथ ही बताते हैं कि कप्तान और उपकप्तान की जोड़ी कैसी होगी

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे

Suryakumar Yadav

एफटीपी के मुताबिक, टीम इंडिया(Team India) सितंबर-अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। अगर इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के बाद उन्हें टी20 की कमान सौंपी है। ऐसे में वह भारत की कमान संभालेंगे। हार्दिक पंड्या उपकप्तान की भूमिका में रह सकती हैं। सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्हें यह जिम्मेदारी मिल सकती है।

संजू सैमसन समेत इन लोगों को मिल सकता है मौका

बात अगर दूसरे खिलाड़ियों की करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ (Team India) मुख्य विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन खेलेंगे। वह ओपनिंग भी करेंगे। उनके साथ दूसरे ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को खिलाया जा सकता है। जायसवाल ने अब तक ओपनिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है।

रोहित शर्मा के बाद संजू ने भी ओपनिंग में दमदार खेल दिखाया है। उन्होंने इस नंबर पर खेलते हुए तीन शतक लगाए हैं। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को मौका मिलेगा। उनके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को मौका मिलेगा

गेंदबाजी में इन लोगों को मिलेगा मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी में टीम इंडिया (Team India) अर्शदीप सिंह के साथ आवेश खान मयंक यादव को चुना जा सकता है। रमनदीप सिंह के साथ हार्दिक पंड्या दूसरे गेंदबाज होंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव।

नोट: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की उपरोक्त टीम कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। यह बीसीसीआई द्वारा टी20 में हाल ही में किए गए बदलावों के बाद संभावना के आधार पर बनाई गई है।

ये भी पढ़िए : टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट का मिल गया हार्दिक पांड्या, चौको-छक्कों में करता है डील, बल्लेबाजी देख विरोधियों के कांपने लगते हैं हाथ-पांव

IND vs WI team india India vs West Indies