Team India: टीम इंडिया को 2026 में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा इवेंट खेलना है। भारत की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने जा रही है, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। इस मेगा इवेंट के बाद मेन इन ब्लू की टीम में बदलाव होगा, जैसा कि इस बार हुआ। 2026 आईसीसी इवेंट के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। फिर उसके बाद अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की सीरीज खेलनी है। आइए जानते हैं इस सीरीज में बीसीसीआई किस तरह की टीम तैयार कर सकता है
अफगानिस्तान के खिलाफ Team India की कप्तानी यशस्वी जायसवाल करेंगे
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। एफटीपी के मुताबिक यह सीरीज सितंबर 2026 में दुबई के मैदान पर खेली जाएगी। मालूम हो कि तालिबान सरकार होने के कारण अफगानिस्तान की टीम अपने देश में मैच नहीं खेलती है। इसके बजाय वह दुबई में अपने मैच खेलती है। उनका होम ग्राउंड भी ग्रेटर नोएडा है। भारत के खिलाफ सीरीज की बात करें तो बीसीसीआई युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को जिम्मेदारी दे सकता है।
इन खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना
दरअसल, यशस्वी जायसवाल हाल के दिनों में काफी होनहार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। उन्होंने अच्छी और तेज पारी खेलकर टीम को जीत भी दिलाई है, जिसकी वजह से टीम इंडिया (Team India) में लंबे समय के लिए उनके पैर जम गए हैं। यही वजह है कि स्थायी सदस्य होने के नाते उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है। उनके साथ अभिषेक शर्मा का भी चयन हो सकता है। अन्य खिलाड़ी में रामदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह और वेंकटेश अय्यर का चयन हो सकता हैं।
कई खिलाड़ियों को कप्तानी देकर आजमाना चाहेगा बीसीसीआई
गौरतलब है कि फिलहाल सूर्यकुमार यादव भारत (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए 2026 के बाद बीसीसीआई उनसे कप्तानी लेकर किसी और को दे देगा। फिर उनकी देखरेख में किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर तैयार किया जाएगा, जो टीम में बड़ी जिम्मेदारी संभालेगा। हालांकि, यह जिम्मेदारी किसे मिलेगी, इस पर सहमति नहीं बन पाई है। यही वजह है कि बीसीसीआई यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को कप्तानी का मौका देकर आजमाना चाहेगा।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए संभावित Team India
यशस्वी जयसवाल (कप्तान), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव, रियान पराग, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, रामदीप सिंह
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड से 5 टी20 मैच खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, ऋतुराज-शमी की एंट्री, शुभमन समेत ये 5 खिलाड़ी बाहर