Team India: टीम इंडिया को घर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होने जा रही है. इस सीरीज में मेजबान टीम में किसे ब्रेक मिल सकता है. सभी की नजर इस बात पर है कि किसे बाहर किया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में किसे चुन सकता है. साथ ही बताते हैं कि कौन खिलाड़ी कप्तानी कर सकता है;
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की कप्तानी
अगर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव का टीम का प्रतिनिधित्व करना तय है. क्योंकि वो भारत (Team India)के टी20 कप्तान हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में आराम मिलने की संभावना है. संभव है कि उन्हें कुछ मैचों में मौका मिले.
इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया जाए. हार्दिक के साथ ऐसा हो सकता है क्योंकि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है. चैंपियन ट्रॉफी के लिए वनडे सीरीज अहम है, इसलिए हार्दिक का वनडे में चयन जरूर होगा.
हार्दिक और शुभमन-जायसवाल हो सकते हैं बाहर
यही वजह है कि बीसीसीआई हार्दिक पांड्या का कार्यभार कम करने के चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 (Team India) सीरीज में कम मौके दे सकता है. या फिर दो मैचों में मौका देने के बाद रिलीज कर सकता है. ऑलराउंडर के आलवा अन्य प्लेयर की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हो सकती है.
वनडे सीरीज के बाद गिल और जायसवाल एक बार फिर आराम पर रहेंगे. एक ओपनर के तौर पर संजू सैमसन का नाम तय है और दूसरे ओपनर के लिए अभिषेक शर्मा के नाम पर चर्चा हो रही है. लेकिन चूंकि वह लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, इसलिए बीसीसीआई ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दे सकता है
अभिषेक शर्मा की जगह ऋतुराज का चयन होगा
ऋतुराज गायकवाड़ को आखिरी बार जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया(Team India) में मौका मिला था। तब से वह टीम से बाहर हैं. उनके अलावा मोहम्मद शमी का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में चयन होगा. उन्हें टी20 में मौका देने की वजह वनडे सीरीज है, जहां उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अहम है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, हार्दिक पंड्या (2 मैचों के बाद रिलीज हो सकते हैं), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, रियान पराग, मयंक यादव, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती