अश्विन-जडेजा या विराट नहीं, बल्कि इस दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेल ली आखिरी टेस्ट सीरीज, संन्यास ही बचा है अब रास्ता
Published - 09 Dec 2024, 12:02 PM

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज हारता है तो कई भारतीय खिलाड़ियों का करियर पर ग्रहण लग सकता है. कई खिलाड़ी अपनी खराब फॉर्म चलते बीसीसीआई के निशान पर आ गए हैं. बता दें कि अश्विन-जडेजा या विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी आखिरी साबित हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को से संन्यास का ऐलान कर सकता है.
Virat Kohli नहीं ये खिलाड़ी BGT के बाद ले सकता है संन्यास?
भारतीय टीम को एडिलेट में खेले गए दूसरे मुकाबले में पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेटों से करारी हार झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से एक्सपोज हो गई. दूसरी पारी में 200 रन बनाने भारी पड़ गए. कई सीनियर खिलाड़ी बल्ले के साथ बुरी फ्लॉप साबित हुए. जिसके बाद उनके संन्यास की मांग उठने लगी है. इस लिस्ट में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बल्कि कप्तान रोहित शर्मा का नाम टॉप पर चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हिटमैन इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
टेस्ट में रोहित शर्मा के बल्ले को लगा जंग
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के विरूद्ध देखने को मिला फ्लॉप शॉ
ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं निकल रहे हैं. एक बार मान भी ले कि वहां कंडीशन पूरी तरह से विपरीत है तो भारत में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ तो भारतीय कप्तान को रन बनाने चाहिए थे. लेकिन, उनका दोनों टीमों के खिलाफ फ्लॉप शॉ देखने को मिला.
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खिलाफ उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 4 पारियों में 42 रन ही बना सके. अगर ऐसे में फैंस उनसे संन्यास की मांग कर रहे हैं तो उन्हें गलत नहीं ठहराया जा सकता है. ठीम में बने रहने के लिए उन्हें प्रदर्शन करना ही होगा.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
Tagged:
Virat Kohli Rohit Sharma ravindra jadeja border gavaskar trohpy ind vs aus