गाबा टेस्ट से पहले बढ़ी दोनों टीमों की मुश्किलें, ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज को ICC ने सुनाई बड़ी सजा

पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ट्रेविस हेड ने खूब बवाल काटा। इस पर अब ICC ने एक्शन लेते हुए दोनों को बड़ी सजा सुनाते हुए दोनों ही टीमों की टेंशन बढ़ा दी है.....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 ICC ,  Mohammed Siraj , Travis Head

Mohammed Siraj: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैच के दौरान विवाद देखने को मिला। इस पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी काफी आक्रामक होकर खेल रहे थे। मार्नस लाबुशेन के बाद उनकी ट्रैविस हेड से भी कहासुनी हुई। इसके बाद मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने उनके खिलाफ हूटिंग भी की।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और मीडिया भी उनकी आलोचना करते दिखे। अब सिराज-हेड विवाद का मामला आईसीसी तक पहुंच गया है और खबर दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आईसीसी ने मन बना लिया है।

आईसीसी का Mohammed Siraj और ट्रेविस हेड पर एक्शन  

Mohmmed Siraj

आईसीसी ने अब इस मामले का संज्ञान लिया है और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ट्रेविस हेड दोनों खिलाड़ियों को अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए बुलाया है। इस बात का दावा द टेलीग्राफ ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से जानकारी देते हुए बताया है। साथ ही यह भी बताया है कि आईसीसी दोनों पक्षों की बात सुनेगी। हालांकि, रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि दोनों खिलाड़ियों को किसी भी तरह का निलंबन नहीं झेलना पड़ेगा। आईसीसी आचार संहिता में कैमरे में कैद फुटेज के लिए भारी जुर्माने का प्रावधान नहीं है। लेकिन, दोनों को आगे ऐसी गलती ना करें उसके लिए फटकार लगाए जाने की संभावना है।

एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन सिराज और हेड के बीच हुई थी जमकर बहस

हेड भारत के खिलाफ शतक बनाकर 140 रन की ओर बढ़ रहे थे। तभी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने यॉर्कर पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद दोनों एक दूसरे से भिड़ते नजर आए। हेड ने आउट होने के बाद कुछ कहा, जिस पर सिराज ने प्रतिक्रिया दी और ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर उन्हें सेंड ऑफ किया। सिराज भी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते दिखे। एडिलेड हेड का घरेलू मैदान है। मैदान पर उनके व्यवहार को देखकर ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने बाउंड्री लाइन पर सिराज के खिलाफ जमकर हूटिंग की। 

दोनों ने मैच के दौरान ही खत्म की अपनी दुश्मनी

इसके बाद दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह सिराज की अच्छी गेंदबाजी की तारीफ कर रहे थे। लेकिन बदले में मुझे जो प्रतिक्रिया मिली, वह गलत थी, मैं निराश हूं। हालांकि सिराज ने ट्रैविस के बयान को गलत बताया। उन्होंने दावा किया कि हेड ने पहले उनके साथ बदतमीजी की थी। हालांकि, खेल के तीसरे दिन दोनों खिलाड़ी मामले को सुलझाते नजर आए। जब ​​सिराज बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने हेड से बात करके गलतफहमी दूर करने की कोशिश की। इसके बाद विवाद खत्म माना जा रहा है।

ये भी पढ़िए : संजू सैमसन के लिए खुले टेस्ट फॉर्मेट के दरवाजे, इस दिन होने वाले हैं टीम इंडिया में शामिल

Mohammed Siraj icc ind vs aus Travis Head