टीम इंडिया (Team India) से जुड़कर कई खिलाड़ियों को एक पहचान मिली. उन्होंने भारत से क्रिकेट खेलकर शोहरत ही नहीं बल्कि खूब पैसा और नाम भी कमाया. जिससे उन्होंने लग्जरी लाइफ स्टाइल को मैनेज करने में मदद मिली. अगर, वही खिलाड़ी भारत छोड़ किसी दूसरे देश में शिफ्ट हो जाए तो क्रिकेट प्रेमियों का निराश होना तो बनता है ही. हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी के बार में अवगत करा रहे हैं. जिसने भारत छोड़ दूसरे देश में शरण ले ली है. जिसका खुलासा खुद इंडियन क्रिकेटर ने किया. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी?
Team India के इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश
रॉबिन उथप्पा भारत छोड़ इस देश में हुए शिफ्ट
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी है. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से करोड़ों भारतीय फैंस के दिलों में जगह बनाई है. लेकिन, साल 2022 में इंटरनेशन के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि अपने परिवार के साथ भारत छोड़ दुंबई में शिफ्ट हो गए हैं. उन्होंने इसके पीछे कारण बताया कि बेंगलुरु के ट्रैफिक से अपने परिवार को बचाना चाहते हैं. वह नहीं चाहते कि उनके जीवन का आधा समय ट्रैफिक में गुजर जाए.
कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की बात करें तो उन्होंने 46 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 25.94 की औसत से 934 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी देखने को मिले. जबकि 13 टी20 मैच खेले हैं. जिनकी 12 पारियों में सिर्फ 249 रन ही बने सके.