IND vs AUS: गाबा टेस्ट से पहले लगा 440 वोल्ट का झटका, 12 दिसंबर को कोच ने दे दिया इस्तीफा, हैरत में सभी खिलाड़ी
Published - 13 Dec 2024, 06:55 AM

Table of Contents
IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच इस समय अपने चरम पर है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जाना है। यह मैच 14 दिसंबर यानी कल से शुरू होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले एक टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि मैच से दो दिन पहले यानी 12 दिसंबर को हेड कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब कोच ने इस दौरे के बीच में ही इस्तीफा क्यों दिया है। आइए इसे विस्तार से समझते हैं।
IND vs AUS: हेड कोच ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले इस्तीफा दिया
यह तो सभी जानते हैं कि इस समय टेस्ट क्रिकेट का रोमांच जारी है। इसकी वजह WTC फाइनल में पहुंचने की जंग है। इसी जंग के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां वह मेजबान के साथ 2 टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है।
टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के रेड बॉल कोच जेसन गिलेस्पी ने इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह व्हाइट बॉल्स के अंतरिम कोच आकिब जावेद रेड बॉल के कोच बनने जा रहे हैं। गिलेस्पी से पहले सीमित ओवरों के कोच गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा दे दिया था।
जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के कोच पद से इस्तीफा दिया
आपको बता दें कि पिछले दो आईसीसी इवेंट में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने अप्रैल में दो अंतरराष्ट्रीय कोच नियुक्त किए थे। लेकिन पहले गैरी कर्स्टन और अब जेसन गिलेस्पी दोनों ने इस्तीफा दे दिया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच के दौरान पाकिस्तान के कोच पद से इस्तीफा देने वाले कंगारू खिलाड़ी पीसीबी के हस्तक्षेप से नाराज थे, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया। पीटीआई ने सूत्र से जानकारी मिलने के बाद अपनी एक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट की मानें तो गिलेस्पी सहायक कोच की भूमिका में रहे टिम नीलसन का अनुबंध न बढ़ाए जाने से भी नाराज थे।
पाकिस्तान ने 4 साल में बदले 6 कोच
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने कोच की नियुक्ति को लेकर काफी समय से आलोचना का कारण बनी हुई है। क्योंकि उन्होंने पिछले 4 साल में 6 कोच चुने हैं। लेकिन कोई भी कोच कुछ दिनों तक नहीं टिक पाया। इससे एक बात तो साफ है कि पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी समस्या चल रही है। क्योंकि यह समस्या सिर्फ कोच को लेकर ही नहीं बल्कि कप्तान को लेकर भी है। बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटाकर शाहीन अफरीदी को कप्तान बना दिया था। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर को फिर से कप्तान बना दिया गया। उसके बाद मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल का कप्तान बनाया गया है।
यह भी पढ़िए : विराट कोहली की कप्तानी में शेर जैसा प्रदर्शन करता था ये खिलाड़ी, रोहित की कैप्टेंसी में बन गया चूहे जैसा
Tagged:
Pakistan Cricket Team ind vs aus Jason Gillespie