विराट कोहली की कप्तानी में शेर जैसा प्रदर्शन करता था ये खिलाड़ी, रोहित की कैप्टेंसी में बन गया चूहे जैसा
Published - 13 Dec 2024, 06:17 AM

Table of Contents
Virat Kohli: बेशक विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारत को कोई ICC खिताब नहीं दिला पाए। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह एक बेहतरीन कप्तान थे। उनके बेहतरीन कप्तान होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी कप्तानी में भारत 42 महीने तक टेस्ट क्रिकेट में ICC की नंबर एक पोजीशन पर रहा। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी कप्तानी में कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए, इनमें से एक खिलाड़ी अब रोहित शर्मा की कप्तानी में बुरी तरह फ्लॉप हो चुका है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं?
Virat Kohli की कप्तानी में बना शेर के प्रदर्शन में लगी जंग!
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 9 दिसंबर 2014 से टेस्ट की कप्तानी पूरी तरह से संभाल ली थी। बतौर कप्तान उनका पहला काम घर में टेस्ट सीरीज न हारना था। इसमें उन्हें रवींद्र जडेजा और आर अश्विन का साथ मिला। कोहली ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहली बार टीम की कप्तानी की थी।
अश्विन और जडेजा के सहयोग और कोहली की आक्रामक फील्ड रणनीति के दम पर भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी। इसके बाद भारत को उसके घर में हराना काफी मुश्किल हो गया था। लेकिन अब स्थिति यह है कि भारत ने न सिर्फ घरेलू मैदान पर सीरीज गंवाई है, बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप भी झेला है।
आर अश्विन की फिरकी का जादू पड़ा फीका
मालूम हो कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में हार के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ी वजह खराब स्पिन रही, जिसके दम पर विराट कोहली (Virat Kohli) घरेलू मैदान पर अक्सर विरोधियों पर हावी रहे।
खराब स्पिन में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा निराश किया है, जो 12 साल से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी उनका कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। भारत के लिए 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन पिछले 4 मैचों में फ्लॉप रहे हैं। कीवी टीम के खिलाफ 6 टेस्ट पारी खेलते हुए वो सिर्फ 9 विकेट ही ले सके थे।
अश्विन ने लिए हैं सिर्फ 10 विकेट
आर अश्विन ने पिछले चार मैचों में सिर्फ 10 विकेट लिए हैं, जबकि उन्होंने काफी रन भी दिए हैं। यह आंकड़ा उनके मानक के आसपास भी नहीं है। यही वजह है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अगले मैच में उन्हें ड्रॉप किए जाने की चर्चा है। अब देखना होगा कि उन्हें ड्रॉप किया जाता है या नहीं। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में सबसे बड़े टीम इंडिया के हथियार रहे अश्विन रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी धार खोते हुए नजर आ रहे हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए : गुजरात टाइटंस की ये IPL 2025 बेंच प्लेइंग-11 है बेहद खतरनाक, मौका मिलने पर फ्रेंचाइजी को बना देगी चैंपियन