ब्रिसबेन टेस्ट से पहले बुरी खबर, आखिरकार इस ऑलराउंडर ने ले लिया संन्यास, लंबे क्रिकेट करियर का कहा अलविदा

Published - 13 Dec 2024, 11:55 AM

imad wasim, ind vs aus, Pakistan cricket team

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच इस समय अपने चरम पर है। अब तक सीरीज बराबरी पर है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। यह मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा। इस मैच से पहले ही इस ऑलराउंडर ने संन्यास की घोषणा कर पूरे क्रिकेट जगत के फैंस के साथ टीम के खिलाड़ियों को भी चौंका दिया है। लंबे क्रिकेट करियर को आखिरकार इस खिलाड़ी ने अलविदा कह एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

IND vs AUS के बीच तीसरे मैच से पहले 35 वर्षीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास

VIDEO: प्रैक्टिस के दौरान Babar Azam और Imad Wasim के बीच हुई भयंकर लड़ाई, नसीम शाह को करना पड़ा बीच-बचाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरे मैच से पहले पाकिस्तान के इमाद वसीम (Imad Wasim Retirement) ने शुक्रवार को अपने करियर को अलविदा कह दिया है। आपको बता दें कि इमाद ने पहले भी संन्यास लिया था। उन्होंने शुरुआत में नवंबर 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की बात कही थी, लेकिन पीसीबी के अनुरोध पर मार्च 2024 में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था।

उन्होंने टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम में प्रवेश किया था। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके बाद अब उन्होंने दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। दिग्गज पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने पुष्टि की कि वह घरेलू और टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

इमाद वसीम ने संन्यास की घोषणा की

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच से पहले संन्यास लेने वाले इमाद ने आखिरी बार टी20 विश्व कप में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में 16 जून को लॉडरहिल में आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला था।

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने लिखा,

"काफी सोच-विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हरी जर्सी पहनकर हर पल अविस्मरणीय रहा है।"

अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैसा रहा

मालूम हो कि 35 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर ने मई 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और 55 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। 55 वनडे में उन्होंने 40 पारियों में 42.86 की औसत से 986 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए और 44 विकेट लिए।

इसके अलावा उन्होंने 2015 से 2024 तक पाकिस्तान के लिए 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें वे 50 पारियों में करीब 16 की औसत से 554 रन बनाने में सफल रहे। इसमें वे सिर्फ 1 अर्धशतक ही लगा सके। इस दौरान उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 73 विकेट चटकाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 5 विकेट रहा।

यह भी पढ़िए: टीम इंडिया के लिए नंबर-1 का पनौती बन गया हैं ये खिलाड़ी, जब प्लेइंग इलेवन में होता शामिल, भारत को मिलती हार

Tagged:

Imad Wasim Pakistan Cricket Team ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.