टीम इंडिया के लिए नंबर-1 का पनौती बन गया हैं ये खिलाड़ी, जब प्लेइंग इलेवन में होता शामिल, भारत को मिलती हार
Published - 13 Dec 2024, 10:35 AM

Table of Contents
Team India: कोई भी मैच प्रदर्शन के आधार पर जीता जाता है। लेकिन अक्सर कुछ प्रशंसक हार के लिए टीम में खिलाड़ियों की एंट्री को भी जिम्मेदार ठहराते हैं। टीम इंडिया में भी अब एक खिलाड़ी के बारे में ऐसी ही चर्चा है कि वो भारत के लिए अनलकी बन गया है। जब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी को शामिल किया जाता है तब-तब टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ती है। अब तक तीन बार ऐसा हो चुका है। अब कौन है ये खिलाड़ी जिस पर ये आरोप लग रहे हैं। आइए जानते हैं?
Team India के लिए पनौती है ये खिलाड़ी?
दरअसल जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का खतरा बताया जा रहा है वो कोई और नहीं बल्कि खुद कप्तान रोहित शर्मा हैं। उनके बारे में ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जब भी भारतीय टीम सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली है, उस दौरान भारत को हार का सामना करना पड़ा है। मालूम हो कि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में वापसी की है। वो पिता बनने की वजह से पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। लेकिन दूसरे मैच में जब उनकी वापसी हुई तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
अब तक 3 बार हार चुकी है टीम इंडिया
हैरानी की बात यह है कि यह पहली बार नहीं है, जब रोहित शर्मा के आने से टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया से हारी हो। ऐसा दो बार हुआ है, जब रोहित के ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभालने के बाद सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी हो। आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में भारत ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की थी। भारत ने यह मैच जीता था। वनडे सीरीज के पहले मैच में रोहित उपलब्ध नहीं थे। लेकिन जब दूसरे और तीसरे मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध हुए तो भारत दोनों मुकाबले को गंवा बैठा था।
वनडे सीरीज भारत ने गवाई
रोहित शर्मा से जुड़ी यह घटना वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भी हुई थी जब भारतीय टीम ने सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल ने टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की थी। राहुल ने कप्तान के तौर पर इस सीरीज के दोनों मैच जीते थे। भारत ने सीरीज भी जीती थी। उसके बाद तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने वापसी की थी। लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बीच में रोहित का कप्तान बनना ऑस्ट्रेलिया के लिए नुकसानदेह रहा।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर