सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भारत को मिला अगला विराट कोहली, खेलता है लंबी-लंबी पारी, टीम के लिए आखिरी बॉल तक लड़ता है जंग

Published - 13 Dec 2024, 08:14 AM

team India ,  Abishek Porel , Virat Kohli , Syed Mushtaq Trophy

Virat Kohli: विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जाते हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए एक नई मिसाल पेश की है और खूब रन भी बनाए हैं। लेकिन अब वह अपने करियर के आखिरी दौर में हैं। टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी को 2 से 3 साल तक और खेलने की संभावना है। ऐसे में भारत को उनके जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत होगी।

वैसे तो अभी किसी बल्लेबाज के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन हाल ही में घरेलू टी20 टूर्नामेंट में एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जिसके प्रदर्शन से पता चला है कि वह टीम इंडिया में विराट की कमी को पूरी कर सकता है। हालांकि किंग कोहली से उनकी तुलना गलत होगा लेकिन उनकी जगह की भरपाई करने में वो सक्षम हो सकते हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिला Virat Kohli जैसा खिलाड़ी!

 team India , Abishek Porel , Virat Kohli , Syed Mushtaq Trophy

दरअसल देश में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चल रही है। घरेलू टी20 टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में है। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। इनमें अभिषेक पोरेल का नाम भी शामिल है, जिनकी तुलना टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से की जा रही है। आपको बता दें कि अभिषेक की टीम बंगाल बड़ौदा से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। लेकिन अभिषेक ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित दिया था।

अभिषेक पोरेल का शानदार रहा सीजन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक पोरेल तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस सीजन में 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 158 की स्ट्राइक रेट और 41 की औसत से कुल 335 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से तीन शतक भी निकले हैं। उनका उच्चतम स्कोर 81 रन रहा है।

उनके बल्ले से कुल 15 छक्के और 38 चौके निकले हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि वह एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जो टीम इंडिया में एंट्री के हकदार हैं। पूरी संभावना है कि अगर वह आईपीएल में ऐसा ही प्रदर्शन दिखाते हैं, तो वह जल्द ही भारत के लिए मैच खेल सकते हैं। ऐसे में देश को विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा खिलाड़ी मिल जाएगा।

पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था

गौरतलब है कि अभिषेक पोरेल आगामी आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। टीम ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया है, जिससे साफ पता चलता है कि दिल्ली उनकी प्रतिभा को जानती है। आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने कुल 14 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 33.38 की औसत से 327 रन बनाए थे।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

यह भी पढ़िए: विराट कोहली की कप्तानी में शेर जैसा प्रदर्शन करता था ये खिलाड़ी, रोहित की कैप्टेंसी में बन गया चूहे जैसा

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर