शनिवार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मैच खेला जा रहा है। ब्रिस्बेन के गाबा में इस भिड़ंत के लिए टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया टीम आमने-सामने है। एडिलेड टेस्ट में हार झेलने के बाद भारतीय खिलाड़ी इस मैच को अपने नाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम (Team India) का ऐलान किया है, जिसमें घातक बल्लेबाज को जगह नहीं मिली। इसके अलावा तीन खिलाड़ी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके।
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला जारी है, जो कि बारिश से प्रभावित रहा है। लेकिन इस मैच से पहले बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम (की घोषणा की है। दरअसल, भारतीय महिला टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। 15, 17 और 19 दिसंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीनों मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है।
खूंखार बल्लेबाज को किया नजरअंदाज
20 वर्षीय घातक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को IND vs WI सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। 2019 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली इस बल्लेबाज का पिछले कुछ समय में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ था। इसी के साथ बताते हुए चले कि शेफाली वर्मा ने 85 टी20 मैच की 84 पारियों में 2045 रन बनाए हैं। इसके अलावा 20 वनडे में उनके नाम 644 रन दर्ज हैं।
3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका
IND vs WI टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। बीसीसीआई द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया कि यास्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पूनिया खेलने के लिए फिट नहीं हैं। इंजर्ड होने की वजह से इन खिलाड़ियों के नाम पर विचार नहीं किया गया है। इनकी गैरमौजूदगी में प्रतिका रावल, तनुजा कंवर और राघवी बिष्ट की टीम में एंट्री हुई।
भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, टिटास साधु, साइमा ठाकोर, मीनू मणि, राधा यादव.
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..... टीम इंडिया को धोखा देने वाले क्रिकेटर ने मचाया कोहराम, मात्र 27 गेंद पर ठोका टी20 इंटरनेशनल शतक, जड़े 18 छक्के