चार मैच की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया (IND vs SA) ने शानदार प्रदर्शन कर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मुकाबले में शर्मनाक हार झेलने के बाद सूर्यकुमार यादव की सेना ने श्रृंखला में धमाकेदार वापसी की। एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी विदेशी सरजमीं पर अपना डंका बजाने में कामयाब हुए। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत को घर पर वेस्टइंडीज और आयरलैंड का सामना करना है।
टीम इंडिया के शेड्यूल का हुआ ऐलान
13 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और भारत (IND vs SA) के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। सेंचुरियन में दोनों टीमों की टक्कर हुई, जिसमें मेहमान टीम ने 11 रनों से दर्ज की। इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के नए शेड्यूल की घोषणा कर दी।
अगले महीने वेस्टइंडीज टीम टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारत दौरा करने वाली है। हालांकि, यह श्रृंखला दोनों देशों की महिला टीम के बीच खेली जाएगी। इसके बाद जनवरी में भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम का तीन मैच की वनडे सीरीज में आमना-सामना होगा।
भारत दौरा करेगी वेस्टइंडीज-आयरलैंड टीम
आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने के बाद भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज और आयरलैंड से भिड़ेगी। इन दोनों सीरीज की मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को सौंपी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैच की टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज खेलनी है।
IND vs WI टी20 का पहला मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि 22 दिसंबर को पहले वनडे मैच होगा। भारतीय टीम कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीसरा टी-20 और तीसरा वनडे मैच क्रमश: 19 दिसंबर और 27 दिसंबर को खेलेगी।
राजकोट में खेले जाएंगे मैच
बात की जाए IND vs IRE वनडे सीरीज के कार्यक्रम की तो पहला मुकाबला 10 जनवरी 2025 में सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच 12 जनवरी को इसी समय होगा, जबकि तीसरे मैच का आयोजन 15 जनवरी को किया जाना है। इन सभी मैच की मेजबानी राजकोट का सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम करेगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का शेड्यूल
T20I सीरीज
- पहला T20I: नवी मुंबई, 15 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
- दूसरा T20I: नवी मुंबई, 17 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
- तीसरा T20I: नवी मुंबई, 19 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
ODI सीरीज
- पहला वनडे: बड़ौदा, 22 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
- दूसरा वनडे: बड़ौदा, 24 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
- तीसरा वनडे: बड़ौदा, 27 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
आयरलैंड के खिलाफ ऐसा रहेगा भारतीय टीम का कार्यक्रम
- पहला वनडे: राजकोट, 10 जनवरी (सुबह 11.00 बजे)
- दूसरा वनडे: राजकोट, 12 जनवरी ( सुबह 11.00 बजे)
- तीसरा वनडे:राजकोट, 15 जनवरी (सुबह 11.00 बजे)