"शर्मा जी की जगह वर्मा जी लेंगे", तिलक वर्मा के शतक से गदगद हुए फैंस, तो हार्दिक की इस वजह से लगा डाली क्लास

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे मुकाबले में भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का बल्ला जमकर गरजा। मेजबान टीम की गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
tilak varma

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे मुकाबले में भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का बल्ला जमकर गरजा। मेजबान टीम की गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते करते हुए वह शानदार नजर आए। एक तरफ जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिल्ली उड़ाई। तिलक वर्मा की धुआंधार पारी के बूते भारत ने प्रोटियाज़ टीम को 219 रन का टारगेट दिया। 

तिलक वर्मा ने खेली तूफ़ानी पारी 

tilak varma

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान एडन मार्करम ने पहले बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को न्योता दिया। टीम ने सलामी बल्लेबाजी संजू सैमसन को पहले विकेट के रूप में खो दिया। वह बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। ऐसे में अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी संभाली और दूसरे विकेट के लिए 107 रन की शतकीय साझेदारी की। केशव महराज ने अभिषेक शर्मा को आउट कर इस पार्टनरशिप का अंत किया।

हार्दिक पंड्या का बल्ला रहा खामोश 

अभिषेक शर्मा का विकेट गिरने के बाद भी तिलक वर्मा क्रीज पर डटे रहे और रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। इस दौरान उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक भी जड़ दिया। 200 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए उन्होंने 56 गेंदों में 107 रन की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल हैं। 

जहां एक तरफ फैंस तिलक वर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खुश हुए तो वहीं हार्दिक पंड्या को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल, 12.5वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर गलत शॉट चयन के कारण उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने 112 के स्ट्राइक रेट से महज 16 गेंदों में महज 18 रन बनाए।  

तिलक वर्मा की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल तक टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के लिए दुबारा टीम इंडिया का चयन, रोहित-सरफराज-सिराज-केएल बाहर, अब ये 18 खिलाड़ी लेंगे ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

hardik pandya IND VS SA Keshav Maharaj IND vs SA 2024