WTC फाइनल तक टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

Published - 13 Nov 2024, 11:42 AM

Jay Shah,   Rohit sharma,   jaspreet bumrah , wtc final 2025

Jay Shah: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भारत की WTC फाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अगर भारत WTC फाइनल में पहुंचता है तो बताया जा रहा है कि उसकी कप्तानी में बदलाव होगा या नहीं। इस सवाल का जवाब हम BCCI के मौजूदा सचिव जय शाह के बयान से देने की कोशिश करते हैं

Jay Shah ने बताया किसे मिलेगी नेतृत्व की जिम्मेदारी

 Jay Shah, Rohit sharma, jaspreet bumrah , wtc final 2025

सबसे पहले WTC फाइनल की बात करें तो टीम इंडिया का WTC फाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल है। लेकिन भारत फाइनल में पहुच सकता है। अगर भारत अपने दम पर फाइनल खेलना चाहता है और किसी टीम के नतीजों पर निर्भर नहीं रहना चाहता है तो उसे कुछ नहीं करना है।

सबसे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 4-0 से जीतनी होगी। साथ ही आखिरी मैच ड्रॉ भी होता है। ऐसे में टीम इंडिया आसानी से फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। अगर भारत फाइनल में प्रवेश करता है तो टेस्ट टीम की कप्तानी कौन करेगा? इसका जवाब जय शाह (Jay Shah)के एक बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है, जो उन्होंने अगस्त में दिया था।

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह संभालेंगे कमान

दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी। उसके कुछ दिन बाद ही बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने साफ शब्दों में कहा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एक बार फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल और चैंपियन ट्रॉफी 2025 जीतेगा। उनके इस बयान से साफ है कि कप्तान रोहित शर्मा ही पहली पसंद के कप्तान रहेंगे। अगर कप्तान की बात करें तो यह जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर रहेगी।

दोनों के पास होगी जिम्मेदारी

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनकी धारदार गेंदबाजी ने कई बार टीम इंडिया को मैच जिताए हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड सीरीज के बाद उपकप्तान का पद दिया था। कोच गौतम गेल और महेंद्र ने भी रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह को टीम की कमान सौंपने की बात कही थी, जो साफ है। रोहित और बुमराह दोनों के कंधों पर नेतृत्व क्षमता रहेगी।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,4,4,4,…. 27 चौके 7 छक्के, इंडिया A के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमके श्रेयस अय्यर, 202 रन का जड़ा दोहरा शतक

Tagged:

WTC final 2025 jay shah jaspreet bumrah Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.