Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर फिलहाल भारतीय टीम से बाहर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें टेस्ट मैच के लिए नहीं चुना गया था। उन्हें मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी नहीं चुना गया है, जो टीम इंडिया के लिए झटका है। क्योंकि अय्यर उन भारतीय बल्लेबाजों में से हैं, जो शानदार होने के साथ-साथ बढ़िया टाइमिंग से भी बल्लेबाजी करते हैं।
साथ ही, वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जो जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करना जानते हैं। उनकी प्रतिभा का अंदाजा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली गई पारी से लगाया जा सकता है, जब उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था। आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं
Shreyas Iyer का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि 2017 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत की ए टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिवसीय टेस्ट मैच खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था। लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) द्वारा खेली गई दोहरी शतकीय पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। क्योंकि उनकी पारी बेहद आकर्षक और आक्रामक थी। अय्यर ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए नाबाद दोहरा शतक जड़ा। वो भी तब जब भारत का कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं खेल रहा था, सभी जल्दी पवेलियन लौट रहे थे। तब अय्यर ने क्रीज पर अंगद की तरह मजबूती से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली।
अय्यर ने खेली 202 रनों की पारी
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने तीसरे नंबर पर आकर 210 गेंदों का सामना किया और नाबाद 202 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 27 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत ही भारत की टीम 400 का स्कोर पार कर पाई। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए। जवाब में भारत के सभी बल्लेबाज धराशायी हो गए। एमी अय्यर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने संकट मोचक की भूमिका निभाते हुए भारत की लाज बचाने वाली पारी खेली।
अय्यर का हालिया प्रदर्शन भी अच्छा रहा
यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। गौरतलब है कि श्रेयस इस समय रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। उनका प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिल रहा है। उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने मुंबई की ओर से ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 201 गेंदों पर 200 रनों की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन बनाए थे।