Rohit Sharma: रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला और दूसरा टेस्ट मैच मिस करने की संभावना है। पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ मेन होगा। दूसरा मैच 6 दिसंबर को होगा। दोनों मैचों में भारत नियमित कप्तान के बिना खेलेगा। ऐसा कोच गंभीर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। अगर रोहित नहीं रहते हैं तो जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। क्योंकि वह टीम के डिप्टी रोल में हैं। लेकिन बुमराह के कप्तान बनने के बाद इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं है कि उपकप्तान की भूमिका में कौन होगा। ऐसा कौन हो सकता है उपकाप्टन , आपको बताते हैं
Rohit Sharma होंगे बाहर, तो ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने दूसरे बार पिता बनने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला और दूसरा मैच मिस करने वाले हैं। अगर ये दोनों मैच मिस कर गए तो ओपनिंग का जिम्मा राहुल के कंधों पर आ जाएगा। हालांकि टीम के पास बतौर ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन का भी विकल्प रहेगा। क्योंकि वो ओपनर के तौर पर जुड़े हुए हैं। लेकिन अनुभव के आधार पर राहुल को तरजीह दी जा सकती है। वही जसप्रीत बुमराह कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
केएल राहुल जिम्मेदारी संभाल सकते
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमोजूदगी में ओपनिंग की भूमिका के साथ राहुल उपकप्तान की भूमिका भी निभा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट और रोहित के बाद राहुल सीनियर खिलाड़ी हैं। अश्विन जडेजा भी सीनियर खिलाड़ियों की श्रेणी में हैं। लेकिन दोनों खिलाड़ी एक साथ प्लेइंग 11 में पिच के हिजाब कन्डिशन हिसाब से साथ नहीं खेल पाएंगे, इसलिए राहुल कप्तानी के सही दावेदार हैं। मालूम हो कि राहुल पिछले साल घरेलू मैदान पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी उपकप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन बीच सीरीज में उन्हें इस भूमिका से मुक्त कर दिया गया था। लेकिन अब उन्हें फिर से यह भूमिका मिल सकती है।
राहुल का हालिया फॉर्म बेहद खराब
राहुल के हालिया खेल की बात करें तो वे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपने प्रदर्शन से निराश किए हैं। यह उनका सबसे खराब फॉर्म है। दोनों पारी में सिर्फ 14 रन ही जोड़ पाए। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, इसलिए सरफराज खान की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया था। इससे पहले बांग्लादेश सीरीज में भी वे फ्लॉप रहे थे। आंकड़े बताते हैं कि राहुल का प्रदर्शन बेहद खराब है।
ये भी पढ़िए :मोहम्मद सिराज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक BGT से हुए बाहर, रिप्लेस करेगा 448 विकेट लेने वाला गेंदबाज