मोहम्मद सिराज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक BGT से हुए बाहर, रिप्लेस करेगा 448 विकेट लेने वाला गेंदबाज
Published - 12 Nov 2024, 10:13 AM

Table of Contents
Mohammed Siraj: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ खराब फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज भी गए हैं। इस बीच सिराज की जगह खतरे में है। संभावना है कि उन्हें बीच सीजन में बाहर भी किया जा सकता है। इसकी वजह पहला उनका खराब प्रदर्शन है, जबकि दूसरा एक होनहार और अनुभवी गेंदबाज का ठीक होना है। अब ये गेंदबाज कौन है, आइए आपको बताते हैं
Mohammed Siraj की टीम इंडिया में जगह पर मंडराया संकट
मोहम्मद सिराज के लिए खतरा बनने वाला गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Siraj) हैं। आपको बता दें कि शमी चोट के कारण 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही बाहर हैं। उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें फिर से घुटने में चोट लग गई और वो सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित टीम से उनका नाम गायब था। चोट के कारण वो इस सीरीज में भी उपलब्ध नहीं थे।
मोहम्मद शमी हुए फिट
लेकिन अब शमी वापसी कर रहे हैं और उन्हें बंगाल टीम में शामिल किया गया है। बुधवार से बंगाल का रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश से मुकाबला होगा। शमी अभी तक मैच के लिए इंदौर नहीं पहुंचे हैं। लेकिन बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा है कि वे शाम तक पहुंच जाएंगे।
उन्हें इस मैच को खेलने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से फिटनेस सर्टिफिकेट भी दिया गया है। ऐसी खबरें हैं कि अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Siraj) रणजी ट्रॉफी मैच के लिए पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी रवाना हो सकते हैं। यह मोहम्मद सिराज के लिए टेंशन की बात है।
खराब फॉर्म के चलते सिराज को किया जा सकता है बाहर
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा को तेज गेंदबाज के तौर पर मौका मिला है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए सिराज खराब फॉर्म में हैं। ऐसे में अगर उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह शमी को मौका दिया जा सकता है। मालूम हो कि शमी ने एक दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं
ये भी पढ़िए : श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 5 विकेटकीपर्स और 5 खूंखार तेज गेंदबाजों को मौका
Tagged:
Border Gavaskar Trophy 2025 team india Mohammed Siraj Mohammed Shami