बॉर्डर-गावस्कर के लिए दुबारा टीम इंडिया का चयन, रोहित-सरफराज-सिराज-केएल बाहर, अब ये 18 खिलाड़ी लेंगे ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे पर्थ के मैदान पर शुरू होगा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India, Border Gavaskar Trophy 2024-25, Australia Cricket Team

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे पर्थ के मैदान पर शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टीम का ऐलान हो चुका है। लेकिन पहले मैच से ठीक 9 दिन पहले भारत की टीम में बदलाव होने जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है और साथ ही आपको भारत की अपडेटेड टीम के बारे में भी बताते हैं।

Border Gavaskar Trophy के लिए टीम इंडिया की टीम में बदलाव

 Team India, Border Gavaskar Trophy 2024-25, Australia Cricket Team

आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच मैचों के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया है। लेकिन रोहित के पहले और दूसरे मैच से बाहर रहने की संभावना है। क्योंकि वह अपने  दूसरे बच्चे जन्म के कारण  मैच मिस कर सकते है। इस तरह जसप्रीत बुमराह   भारत की कप्तानी संभालेंगे सकते है। क्योंकि वह उपकप्तान हैं। लेकिन रोहित ही नहीं बल्कि केएल राहुल और सरफराज खान भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के कुछ मैच मिस कर सकते हैं

राहुल और रोहित पिता बनने की वजह से बाहर 

दरअसल, रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल के घर में भी नन्हा मेहमान आने वाला है। इस बात की जानकारी केएल राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी। ऐसे में उनके भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)से बाहर होने की संभावना है। इतना ही नहीं, सरफराज खान के भी मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने की संभावना है। क्योंकि उनकी फॉर्म अच्छी नहीं है। ऐसे में ये तीनों खिलाड़ी आने वाले मैचों में शायद ही खेल पाएं। साथ ही इनके रिप्लेसमेंट की भी जरूरत होगी। 

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल और सरफराज खान की जगह ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और देवदत्त पडिक्कल को चुना जा सकता है। आपको बता दें कि ये तीनों ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी टीम इंडिया का हिस्सा थे.

 Border Gavaskar Trophy संभावित नया दल  

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़िए: अचानक चमकी 34 साल के इस खिलाड़ी की किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू देने को तैयार हुए अजित अगरकर

 

team india australia cricket team Border Gavaskar Trophy 2024-25