IND vs ENG: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत का WTC 2024-25 चक्र समाप्त हो जाएगा। इसके बाद नया चक्र इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा, जहां भारत को इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज WTC फाइनल के तुरंत बाद यानी अगले साल जून 2025 में खेली जाएगी। इस सीरीज में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। भारत की टीम में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। साथ ही एक 34 वर्षीय होनहार खिलाड़ी भी पहली बार भारत के लिए खेलता हुआ नजर आएगा। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
IND vs ENG इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिलेगी जगह
दरअसल, अगर टीम इंडिया मौजूदा WTC चक्र में फाइनल में पहुंचती है। अगर वो फाइनल में नहीं पहुंचती है तो भी भारत की टीम के सीनियर खिलाड़ी की ये आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। इसका मतलब ये है कि मौजूदा BGT रोहित, विराट, अश्विन और जडेजा की ये आखिरी सीरीज हो सकती है। इसकी वजह यह है कि ये चारों खिलाड़ी अपनी उम्र के कारण WTC 2025-27 चक्र नहीं खेल पाएंगे।
ऐसे में इन खिलाड़ियों का भविष्य में टेस्ट क्रिकेट खेलना मुश्किल है। अगर ऐसा होता है तो भारत को टेस्ट टीम बनाने की जिम्मेदारी बीसीसीआई के कंधों पर होगी, जिसकी शुरुआत इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी। इसीलिए कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं। इनमें युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है।
युजवेंद्र चहल को मिलेगा मौका
मालूम हो कि युजवेंद्र चहल ने लिमिटेड ओवर में भारत के लिए कई मैच खेले हैं। लेकिन अब तक उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उनका रेड बॉल मैच न खेलना थोड़ा हैरान करने वाला है। क्योंकि चहल कई लेग स्पिन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई बार बेहतरीन खेल दिखाया हैं। अगर चहल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो चहल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 41 मैचों में कुल 115 विकेट लिए हैं।
एक ही मैच में 9 विकेट लिए
युजवेंद्र चहल ने काउंटी में अच्छा खेल दिखाया था। उन्होंने स्पिन से कुल 9 विकेट लिए थे। इंग्लैंड (IND vs ENG)में खेले गए इस मैच में चहल ने डर्बीशायर के खिलाफ 99 रन देकर 9 विकेट लिए थे। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। चहल टेस्ट क्रिकेट में अच्छे और विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिसके चलते चयनकर्ता उन्हें जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मौका दे सकते हैं।